51 ग्राम पंचायतों के लिए तीन दिवसीय शुरू: सरपंचों को मास्टर ट्रेनर्स ने दिए टिप्स, प्रशस्ति पत्र का हुआ वितरण

[ad_1]

सिवनी23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सिवनी जिले के जनपद पंचायत छपारा के सभाकक्ष में जनपद क्षेत्र की 51ग्राम पंचायत के लिए सरपंचों को तीन दिवसीय आधारभूत उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें ट्रेनर पूर्व जनपद उपाध्यक्ष नीरज दुबे, अंकित सिंह, एमआरपी शिवानी ठाकुर एवं जनपद पंचायत छपारा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकेशन नारनौरे, पीसीओ अशोक सिंह, आर .के डेहरिया समेत कर्मचारियों ने यहां पर जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली 51 पंचायतों के सरपंचों को ट्रेनिंग दी।

योजनाओं के बारे में बताया

इस ट्रेनिंग के दौरान उन्होंने उन्हें बताया कि किस तरह से ग्राम पंचायत के काम काज किए जाते हैं। लेखा-जोखा किस तरह से रखा जाता है। साथ ही सरकार की योजनाएं आम जनता किस तरह से पहुंचाकर उन्हें जनता को सीधे लाभ पहुंचाया जा सकता है। सभी तरह की महत्वपूर्ण जानकारियां इस कार्यक्रम के दौरान सरपंचों को प्रशिक्षण के माध्यम से दिया गया।

दिए गए प्रशस्ति पत्र

कार्यक्रम के अंतिम दिन सभी सरपंचों को प्रशस्ति पत्र भी दिए गए। प्रशिक्षण में आए एक सरपंच सुभान शाह ने कहा कि हम भी एक जनप्रतिनिधि हैं। जो जनता के लिए काम करते हैं। जिस तरह से सांसद विधायकों को पर्याप्त मात्रा में हर महा मानदेय मिलता है। इसी तरह से सरपंचों को करीब 10000 महा मानदेय मिलना चाहिए। ताकि सरपंच अपने कामकाज में आने जाने में उन रुपयों को खर्च कर सकें।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button