Chhattisgarh

500 टोकनी से सजा शिवाजी नगर डांडिया ग्राउंड, शहर में बना आर्कषण का केंद्र

कोरबा। शहर के शिवाजी नगर में लगातार 31वें वर्ष गरबा-डांडिया उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए इस बार आयोजन समिति ने टोकनी थीम पर एंट्री गेट व ग्राउंड की विशेष साज-सज्जा की है। 500 टोकनी से की गई सजावट से एक ओर जहां छत्तीसगढ़ी संस्कृति व पराम्परा की झलक नजर आ रही है तो दूसरी ओर शहर में लोगों के बीच आर्कषण का केंद्र भी बन गया है। टोकरियों के बीच रंग-बिरंगी लाइट ने ग्राउंड की सजावट में चार चांद लगा दिया है जो लोगों का मन मोह रहा है।

बता दें कि शिवाजी नगर गरबा-डांडिया समिति द्वारा हर वर्ष नए-नए थीम पर सजावट कराई जाती है जो आर्कषक होता है। समिति ने पिछली बार इनडोर थीम पर सजावट की थी जिसने ऐसा मन मोहा कि हर ग्राउंड पहुंचकर सेल्फी लेने में लगा रहा है। इस बार की टोकनी थीम भी पिछली बार से ज्यादा आर्कषक है। शिवाजी नगर में पूरे नवरात्रि के दौरान माहौल भक्तिमय बना रहता है। हर आयु वर्ग के लोग गरबा-डांडिया में शामिल होने और देखने के लिए पहुंचते हैं। ग्राउंड पर माता का मंदिर भी स्थित है, जहां पूरे नौ दिनों तक माता की अराधना होती है। वहीं ग्राउंड में दशहरा के अवसर पर रावण दहन भी किया जाता है।

Related Articles

Back to top button