50 से अधिक स्थानों पर होगी माता की स्थापना: खरगोन में हुई शांति समिति की बैठक, एसपी बोले- पांडाल में दो-दो वोलेंटियर नियुक्त करें समितियां

[ad_1]

खरगोनएक घंटा पहले

आगामी त्योहारों को देखते हुए रविवार को शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और एसपी धर्मवीर सिंह ने कहा कि सभी पांडालों में सीसीटीवी कैमरा और पांडाल के प्रभारी की सूची मोबाइल नंबर सहित प्रस्तुत करना होगी। साथ ही बड़े पांडालों में रात्रि के लिए दो-दो वॉलेंटियरों को नियुक्त करने के लिए कहा।

बैठक के दौरान विभिन्न पांडालों के प्रतिनिधियों और सदस्यों ने सड़क और बिजली की व्यवस्था के लिए आवश्यक सहयोग करने की बात रखीं। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने सीएमओ को निर्देश दिए कि दो से तीन दिनों में शहर की सड़कों पर बीटी करवाएं। शहर में गड्ढे भरने का कार्य ही प्रारंभ करें।

बैठक में खरगोन विधायक रवि जोशी, पूर्व विधायक बाबूलाल महाजन, अपर कलेक्टर जेएस बघेल, एसएसपी श्री जितेंद्र पंवार, मनीष खत्री और एसडीओपी राकेश गुप्ता सहित शांति समिति के सदस्यों के अलावा पांडालों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

बैठक के प्रारंभ में एसडीएम मिलिंद ढोके ने आगामी त्योहारों के आयोजन बताएं। आगामी नवरात्रि को लेकर प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने आयोजनों की सूची तैयार की है। जिसके अनुसार शहर में 7 स्थानों पर पड़े पांडाल और 48 मोहल्ला स्तर पर भी नवरात्रि के गरबा मंडल की तैयारी की जाएगी।

दशहरे पर पहाड़सिंहपूरा से निकलेगा जुलूस

दशरहे पर रावण दहन को लेकर एसडीएम ढोके ने बताया कि इसकी पूरी तैयारी नगर पालिका की ओर से की जाएगी। दशहरे का मुख्य जुलूस पहाड़सिंहपूरा तालाब चौक, मोहन टॉकीज, चावला बिल्डिंग, पोस्ट ऑफिस चौराहा, श्रीकृष्णा टॉकीज, जवाहर मार्ग, डायवर्शन रोड होकर नवग्रह मेला पहुंचेगा। जुलूस की वापसी औरंगपुरा पुल होकर तवड़ी मोहल्ला और पहाड़सिंह पूरा पर समाप्त होगी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button