5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया एई: ट्रांसफाॅर्मर के बदले उपभोक्ता से मांगे थे 15 हजार रुपए; लोकायुक्त ने की कार्रवाई

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Sehore
- 15 Thousand Rupees Were Demanded From The Consumer In Exchange For The Transformer; Lokayukta’s Action
सीहोर17 मिनट पहले
मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के इछावर में पदस्थ सहायक यंत्री कैलाश चौधरी को लोकायुक्त पुलिस ने पांच हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के इछावर में पदस्थ सहायक यंत्री कैलाश चौधरी ने एक उपभोक्ता से ट्रांसफार्मर रखने के लिए पैसे की मांग की थी। जब इस रिश्वत के रुपए दिए जा रहे थे तभी लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों पकड़ किया।
मामले में मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री सीके पवार ने कहा है कि मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के इछावर में पदस्थ सहायक यंत्री कैलाश चौधरी को निलंबित करने की कार्रवाई का प्रतिवेदन भोपाल के वरिष्ठ अधिकारियों को भेज दिया है।
यह है पूरा मामला
किसानों के पंप कनेक्शन की फाइल को पास करने के नाम पर कंपनी के एई द्वारा ठेकेदार ओमप्रकाश चडार निवासी भोपाल से 15 हजार रुपए रिश्वत की मांग की जा रही थी। इसकी शिकायत ठेकेदार ने भोपाल लोकायुक्त के डीएसपी से की थी। इसी के चलते लोकायुक्त की टीम ने आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए रिश्वत के रूप में ली गई 15 हजार की राशि के साथ गिरफ्तार किया है।
टीम में डीएसपी योगेश कुरचानिया, निरीक्षक घनश्याम सिंह मर्सकोले, उमा कुशवाहा,प्रधान आरक्षक नेहा परदेशी, मुकेश आरक्षक अवध बाथवी, राजेंद्र पावन, हिम्मत सिंह आदि मौजूद थे।
Source link