5 फीट के कोबरा ने उगला 6 फीट का सांप: किराने की दुकान में घुसा था कोबरा सांप, सर्प मित्र ने किया रेस्क्यू

[ad_1]

शिवपुरी38 मिनट पहले

शिवपुरी के नरवर नगर में एक किराने की दुकान में घुसे 5 फीट लंबे कोबरा सांप का रेस्क्यू किया गया। जिसे देख लोगों में हड़कंप मच गया। दुकानदार ने तत्काल सर्प मित्र को फोन लगाकर अवगत कराया। मौके पर पहुंचे सर्प मित्र ने 5 फीट लंबे कोबरा का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। जानकारी के अनुसार, नरवर नगर के धुवाई चौराहा पर विमल जैन की किराना दुकान है। जब वह दुकान पहुंचे तो दुकान के भीतर कोबरा बैठा था। उन्होंने सर्प मित्र सलमान पठान को सूचना दी। सलमान ने कोबरा सांप को दुकान से बाहर निकाला।

5 फीट के सांप ने उगला 6 फीट का सांप और एक चूहा

कोबरा के रेस्क्यू करने के बाद सर्प मित्र सलमान पठान के द्वारा जब कोबरा की जांच की गई पड़ताल में सामने आया कि साथ कोबरा कोई जीव जंतुओं को निगले हुए हैं। इसके बाद सर्प मित्र सलमान के द्वारा कोबरा सांप के पेट से जीव जंतुओं को उगलवाने की प्रक्रिया शुरू किया। कोबरा सांप ने कुछ ही देर में एक चूहे को उगल दिया, फिर कोबरा ने एक 6 फीट लंबे सांप को भी उगल दिया। जबकि कोबरे की लंबाई 5 फीट की थी और 5 फीट के कोबरो को 6 फीट को सांप उगलता देख लोग हैरत में पड़ गए। इसके बाद सर्प मित्र सलमान पठान कोबरा सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button