5 कार्यों का भूमिपूजन होगा: PHE मंत्री गुलाना में 17 करोड़ 95 लाख 87 हजार की लागत के कार्यो का भूमि पूजन करेंगे

[ad_1]

शाजापुर (उज्जैन)29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शाजापुर जिले के गुलाना में 30 अक्टूबर को 17 करोड़ 95 लाख 87 हजार की लागत के 5 कार्यों का भूमि पूजन होगा। समारोह में प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्य मंत्री एवं जिला प्रभारी ब्रजेन्द्र सिंह यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

समारोह की अध्यक्षता प्रदेश के स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) और सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार करेंगे। समारोह में विशेष अतिथि के रूप में क्षेत्रीय सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी, जिला पंचायत अध्यक्ष हेमराज सिंह सिसोदिया, जिला पंचायत सदस्य जगदीश फौजी और सूरज सिंह सिसोदिया उपस्थित रहेंगे। समारोह का आयोजन 30 अक्टूबर रविवार को प्रात: 10.00 बजे सीएम राईज स्कूल केम्पस-2, पुलिस लाईन के सामने गुलाना में रखा गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार समारोह में मदाना से गुलाना मार्ग लम्बाई 6.90 किलो मीटर लागत 812.61 लाख रूपये, 30 बिस्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण लागत 573.81 लाख रूपये, जल जीवन मिशन अंतर्गत रेट्रो फिटिंग नल जल योजना का निर्माण लागत 299.45 लाख रूपये, स्टेडियम का निर्माण लागत एक करोड़ रूपये और मांगलिक भवन का निर्माण लागत 10 लाख रूपये का भूमि पूजन होगा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button