41 फीट के रावण का दहन: विजयादशमी के मौके पर 31 फीट के कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले भी जलाए

[ad_1]

नीमच4 घंटे पहले

दशहरा 5 अक्टूबर बुधवार को देशभर में धूमधाम से मनाया गया। इसी कड़ी में नीमच में भी दशहरा उत्सव समिति द्वारा शहर के दशहरा मैदान में 41 फीट के रावण एवं 31-31 फीट के मेघनाथ और कुंभकरण के पुतलों का दहन किया गया। इस बार कारीगरों द्वार 41 फीट के ऐसे रावण का पुतला तैयार किया गया है जो पलक झपकाता था और हाथ पैर हिलाते नजर आया था। वहीं, 31-31 फीट के मेघनाद ओर कुम्भकर्ण के पुतले भी जलाए गए।

रावण दहन के पूर्व दशहरा मैदान में विशेष आकर्षण श्री राम जी की शोभायात्रा कालका माता की परिक्रमा रंगारंग आतिशबाजी एवं विभिन्न स्वांग धारियों द्वारा दर्शकों का मन मोहा गया। वही स्वांग धारियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने पर घनश्याम गोयल की स्मृति में प्रथम पुरस्कार के रुप में 31 सौ रुपए, द्वितीय पुरस्कार के रुप में 21 सौ रुपए और तृतीय पुरस्कार के तौर पर 11 सौ रुपए सहित अन्य पुरस्कार एवं अन्य स्वांग धारियों को पुरस्कार भी दिए गए।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा अतिरिक्त कलेक्टर नेहा मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश, समाजसेवी नीरज अरोरा माधुरी चौरसिया सुमित सिंघानिया सहित अन्य मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button