4.26 रुपए सस्ता हुआ डीजल, पेट्रोल की कीमतों में भी आया बदलाव, यहां की सरकार ने लोगों की दी बड़ी राहत, देखें नई कीमत
Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर बड़ी खबर सामने आई हैं। पड़ोसी देश पाकिस्तान में काफी लंबे समय बाद कीमतों में बदलाव हुआ है। इस बदलाव से अब लोगों को डीजल पर 4.26 रुपए कम देने होंगे। इसके अलावा पेट्रोल की कीमतों में 1.45 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर सरकार कई बार बयान दे चुकी है। हाल ही में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी के संकेत दिए थे। वहीं आज सरकार ने डीजल के दाम कमी की घोषणा कर राहत तो दी लेकिन पेट्रोल में बढ़ोतरी कर झटका दिया है। कीमतों में बढ़ोतरी से अब प्रति लीटर पेट्रोल के दाम 235.98 रुपये प्रति लीटर हो गया है।जबकि डीजल के दाम 4 रुपए 26 पैसा सस्ता होने से प्रति लीटर डीजल 247 रुपए 43 पैसा हो गया है। इधर भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर बात करें तो आपको बता दें अगर पाकिस्तान के पेट्रोल की कीमतों को भारत के रुपये में बदले तो यहां के हिसाब से पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत सिर्फ 78.87 रुपए पड़ेगी।










