मां-बेटी पर फेंका गया ज्वलनशील स्प्रे: दुर्गा पूजा में शामिल होने जा रही थीं दोनों, पुलिस ने सात लोगों को लिया हिरासत में

[ad_1]

जबलपुर32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दुर्गा पूजा में शामिल होने जा रही माँ-बेटी पर कुछ लोगों ने ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया, जिसके कारण दोनों ही बुरी तरह से झुलस गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत ही माँ-बेटी को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुँचे जहाँ उनकी स्थिति खतरे से बाहर है। बताया जा रहा है कि कुछ युवकों ने महिलाओं की भीड़ में घुसकर दोनों पर ज्वलनशील पदार्थ फेक दिया था। घटना के बाद कोतवाली थाना पुलिस ने कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। बताया जा रहा हैं दोनों ही महिलाएं जब देर रात दुर्गा पूजा में शामिल होने जा रही थी इस दौरान उन पर ज्वलनशील पदार्थ फेंका गया।

घटना रात तकरीबन साढ़े बारह से 1 बजे की हैं जब कोतवाली के पास रहने वाली माँ-बेटी परिवार में चल रही दुर्गा पूजा में शामिल होने जा रही थी, उसी समय भीड़ में कुछ लोगों ने माँ-बेटी पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया। घटना में माँ-बेटी के कंधे और हाथ जल गए हैं। माँ-बेटी को स्थानीय लोगो ने तुरंत ही जिला अस्पताल पहुँचाया जहाँ उनका ईलाज करने के बाद भेज दिया गया। वही आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर स्थानीय लोगो ने थाने का घेराव करते हुए माँग की हैं कि इन्हें सख्त से सख्त सजा दी जाए।

घटना की सूचना मिलते ही ए.एस.पी गोपाल खांडेल भी मौके पर पहुँच गए। उन्होंने बताया कि माँ-बेटी पर कुछ लोगों ने ज्वलनशील पदार्थ फेंका है। इस शिकायत पर छह संदिग्धों सहित एक मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है, सभी से पूछताछ की जा रही है वही मां बेटी खतरे से बाहर हैं।

ज्वलनशील एक्सप्रेस से झुलसी महिलाओं के परिजनों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि हमला करने वाले कौन हैं और आखिर उन्होंने क्यों ऐसा किया है वह नहीं जानते हैं। परिजनों ने मांग की है कि आरोपियों से कड़ी से कड़ी पूछताछ कर यह जानकारी ली जाए कि आखिर इन्होंने ऐसा क्यों किया। घटना के बाद देर रात तक कोतवाली थाने के बाहर भारी भीड़ लगी रही।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button