4 माह से बंद पड़ी कलेक्ट्रेट रोड की स्ट्रीट लाइट: सबसे व्यस्ततम इलाके में शाम होते ही अंधेरा, लोग बोले- अब नई नगर सरकार से उम्मीद

[ad_1]
टीकमगढ़7 घंटे पहले
शहर में कलेक्ट्रेट रोड पर शाम होते ही अंधेरा पसर जाता है। एमपीईवी दफ्तर से लेकर नगर पालिका कार्यालय तक सड़क पर लगी स्ट्रीट लाइट लंबे समय से बंद है। रात में अंधेरा हो जाने से मुख्य सड़क से आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने कई बार मामले की शिकायत नगर पालिका अधिकारी से की है, लेकिन व्यवस्था में सुधार नहीं किया जा रहा है।
दरअसल, सिंधी धर्मशाला से लेकर कलेक्ट्रेट तक नगर पालिका ने डिवाइडर बनाकर बीचो-बीच स्ट्रीट लाइट के नए खंभे लगाए थे। करीब 2 किलोमीटर लंबी एरिया में 300 से ज्यादा स्ट्रीट लाइट के खंबे लगे हैं, लेकिन वर्तमान समय में आधे से ज्यादा स्ट्रीट लाइट बंद है। जिसके चलते शाम होते ही सिविल लाइन से लेकर कलेक्ट्रेट तक मुख्य सड़क पर अंधेरा पसर जाता है। इस रास्ते पर ट्रैफिक का दबाव ज्यादा है, बावजूद इसके स्ट्रीट लाइट में सुधार नहीं कराया जा रहा है। स्थानीय संतोष पटेल, याकूब खान, रामकुमार यादव ने बताया कि लंबे समय से स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी है। इस संबंध में कई बार नगर पालिका जाकर शिकायत दर्ज कराई गई है। फिर भी स्ट्रीट लाइट में सुधार नहीं कराया जा रहा है।
रेल यात्रियों को हो रही असुविधा
कलेक्ट्रेट रोड पर ही रेलवे स्टेशन के लिए पहुंच मार्ग बना है। कई ट्रेनें शाम और रात के समय स्टेशन पहुंचती है। इससे बड़ी संख्या में रेल यात्रियों को देर रात स्टेशन जाना पड़ता है। इस रास्ते में स्ट्रीट लाइट खराब होने से एक ओर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं दूसरी ओर हादसे की संभावना भी बनी रहती है। लोगों का कहना है कि रेल यात्रियों की समस्याओं को देखते हुए स्ट्रीट लाइट में सुधार कर आना बेहद जरूरी है।
जल्द कराया जाएगा सुधार
इस मामले में नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार ने कहा कि पिछले कार्यकाल में लंबे समय से स्ट्रीट लाइट पर ध्यान नहीं दिया गया है। अब जल्द ही मुख्य सड़क सहित कॉलोनियों में स्ट्रीट लाइट में सुधार कराया जाएगा।

Source link