Chhattisgarh

थाना परिसर बना विवाह मंडप, पुलिस की पहल से प्रेमी युगल ने रचाई शादी

मरवाही (पेंड्रा),।
कानून की चौखट पर जब प्रेम और समझदारी ने साथ दिया, तो थाना परिसर ही विवाह मंडप में बदल गया। पेंड्रा जिले के मरवाही थाना परिसर में पुलिस की मानवीय पहल से एक प्रेमी युगल का विवाह संपन्न कराया गया, जिसकी क्षेत्रभर में सराहना हो रही है।

मरवाही निवासी संजय सिंह और मध्य प्रदेश के अनूपपुर की रहने वाली मीरा सिंह लंबे समय से एक-दूसरे से प्रेम करते थे और विवाह करना चाहते थे। परंतु दोनों के परिजनों की असहमति के कारण उनका विवाह संभव नहीं हो पा रहा था। निराश होकर प्रेमी जोड़ा अपनी सुरक्षा और भविष्य को लेकर सहायता की गुहार लगाने मरवाही थाना पहुँचा।

मामले की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी शनिप रात्रे ने संवेदनशीलता दिखाते हुए दोनों की उम्र और आपसी सहमति की विधिवत जांच की। दोनों को बालिग और अपने निर्णय के प्रति पूर्णतः सक्षम पाए जाने पर थाना प्रभारी ने कानूनी एवं सामाजिक पहलुओं को ध्यान में रखते हुए दोनों पक्षों के परिजनों को थाने बुलाया।

थाना प्रभारी द्वारा परिजनों को प्रेमी युगल के संवैधानिक अधिकारों और कानून की स्थिति से अवगत कराया गया। पुलिस की समझाइश का सकारात्मक असर हुआ और अंततः परिजन विवाह के लिए सहमत हो गए। इसके बाद मरवाही थाना परिसर में स्थित शिव मंदिर में पूरे हिंदू रीति-रिवाज और विधि-विधान के साथ संजय सिंह और मीरा सिंह का विवाह संपन्न कराया गया।

इस अवसर पर थाना प्रभारी शनिप रात्रे और सिवनी चौकी प्रभारी नवीन मिश्रा स्वयं विवाह के गवाह बने। थाना परिसर में हुए इस अनोखे विवाह की चर्चा पूरे क्षेत्र में बनी हुई है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए इसे सामाजिक सौहार्द, संवेदनशील प्रशासन और मानवीय दृष्टिकोण का उत्कृष्ट उदाहरण बताया है।

Related Articles

Back to top button