35 करोड़ की धोखाधड़ी में उप्र से चार गिरफ्तार: बोकेम प्राइवेट पेरेंटल लिमिटेड से जुडे़ अफसर की तलाश में छापेमारी

[ad_1]

इंदौर8 मिनट पहले

नई दिल्ली की इश्योरेंस कंपनी से 35 करोड़ की के मामले में खजराना पुलिस ने उतरप्रदेश के चार लोगों को पकड़ा है। इस मामले में सभी से पूछताछ की जा रही है। बताया जाता है कि इस मामले मे बोकेम प्राइवेट पेरेंटल लिमिटेड के अफसर के यहां भी पुलिस ने दबिश दी। लेकिन वह नही मिला। इस मामले में पुलिस जल्द आरोपी की गिरफ्तारी कर सकती है।
TI दिनेश वर्मा के मुताबिक 35 करोड़ की धोखाधड़ी को लेकर पुलिस ने रविवार को डॉक्यूमेंट जब्त किए है। इस मामले में पुलिस ने अभी शमीम अहमद पुत्र जब्बार अली निवासी सरियामा उतरप्रदेश,राम गोपाल पुत्र सत्यप्रकाश जयसवाल निवासी टिकरी गोंडा यूपी, जितेन्द्र पुत्र कोमल यादव निवासी गोंडा यूपी और अवधेन्द्र पुत्र राजितराम वर्मा निवासी अंबेडकर नगर यूपी को पकड़ा है। इस मामले में पुलिस अब सभी की भूमिकाओं की जांच कर रही है।
बोकेम से जुड़े जैन के घर भी दबिश
इस मामले में पुलिस ने बोकेम पेरेटल प्रायवेट लिमिटेंड से जुड़े सुनील जैन के उज्जैन स्थित घर पर भी दबिश दी। लेकिन वह नही मिले। खजराना टीआई के मुताबिक बैंक आफ इंडिया के अधिकारियों ने बताया था कि सुनील जैन खुद ही उक्त चेक लेकर वहां पहुंचे थे। जब सुनील जैन से बैंक के अधिकारियों ने बात की तो उन्होंने किसी एग्रीमेंट का जिक्र कर उन्हें चेक दिए जाने की बात कही थी।
डिजीटल पेमेंट से बच गई वारदात
इस मामले में बैंक आफ इंडिया के अधिकारियों ने एम दस्तूर कंपनी के संजीव शाह को कॉल कर जानकारी मांगी थी। जिसके बाद उन्होंने बताया था कि वह अन्य कंपनियों को अपना चेक जारी नही करते। पिछले कई सालों से चेक से कंपनी ने पेमेंट लेनदेन ही बंद कर दिया है। डिजीटल पेमेंट से ही पूरा काम किया जा रहा है। जिसके बाद बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने चेक बैंक में ही रख लिया था। जो बाद में एम दस्तूर कंपनी के डायरेक्टर को भेजा गया था।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button