33 वर्षों की अथक चिकित्सकीय सेवा के लिए वरिष्ठ चिकित्सक एवं हृदयरोग विशेषज्ञ डाॅ संजय पांडेय सम्मानित

0 पिंक सिटी जयपुर में हुए उच्च रक्तचाप व मधुमेह पर वैश्विक शिखर सम्मेलन में हुआ अभिनंदन
कोरबा। अपने अमूल्य अनुभवों के बूते विगत 33 वर्षों से अंचल में उत्कृष्ट चिकित्सा सेवा प्रदान कर रहे जिले के वरिष्ठ चिकित्सक एवं ख्यातिलब्ध हृदयरोग विशेषज्ञ डाॅ संजय पांडेय सम्मानित हुए हैं। उन्हें जयपुर में उच्च रक्तचाप और मधुमेह पर आयोजित वैश्विक शिखर सम्मेलन में पद्मश्री डॉ. सी. वेंकटराम से एफिलेशन और सम्मान दिया गया। डाॅ पांडेय को यह सम्मान उच्चतम चिकित्सा मानकों पर खरा उतरते हुए नवीनतम उपचार के साथ क्षेत्र के लोगों की उत्कृष्ट चिकित्सा सेवा में अनुकरणीय योगदान के लिए मिला है। निश्चित तौर पर उनकी इस उपलब्धि ने कोरबा और छत्तीसगढ़ गौरवान्वित किया है।
भारत की पिंक सिटी कहे जाने वाले ऐतिहासिक शहर जयपुर में यह ग्लोबल सम्मेलन विश्व उच्च रक्तचाप लीग, यूरोपीय ईएसएच उच्च रक्तचाप सोसायटी एवं भारतीय उच्च रक्तचाप सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था। जिले के वरिष्ठ चिकित्सा सलाहकार, हृदयरोग विशेषज्ञ एवं कार्डियो-डायबिटिक डे केयर सेंटर कोरबा के डायरेक्टर डाॅ संजय पांडेय को यह सम्मान चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में उनके निरंतर एवं उत्कृष्ट योगदान को ध्यान में रखते हुए प्रदान किया गया है।
उन्होंने अपनी खुशी साझा कर कहा कि मुझे पिछले 33 वर्षों से उच्चतम मानकों पर खरा उतरते हुए नवीनतम उपचार के साथ क्षेत्र की सेवा करने के लिए यह सम्मान मिला है। उच्च रक्तचाप और मधुमेह पर आयोजित इस वैश्विक शिखर सम्मेलन पद्मश्री डॉ.सी.वेंकटराम व अन्य ख्यातिलब्ध चिकित्सकों द्वारा डॉ.पांडेय को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर अभिनंदन किया गया।
राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में अर्जित क्रेडिट स्कोर के आधार प्रति परीक्षा और अंचल के क्षेत्रवासियों को अपने नैदानिक अग्रिम उपचार देने के लिए उन्हें पुरस्कृत-सम्मानित किया गया।