Chhattisgarh
31 July 2023 : सुरमई शाम मो. रफ़ी के नाम, सियान सदन घंटाघर कोरबा में

कोरबा, 30 जुलाई । दिनांक 31 जुलाई को छत्तीसगढ़ राइजिंग आर्टिस्ट एसोसिएशन द्वारा स्वर सम्राट अमर गायक मो. रफ़ी की पुण्यतिथि के अवसर पर सियान सदन घंटाघर कोरबा में शाम 6:30 बजे से सुरमई शाम मो. रफ़ी के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम में कोरबा अंचल के सुप्रसिद्ध गायकों द्वारा सुमधुर गीतों के माध्यम से अमर गायक रफ़ी साहब को स्वरांजली अर्पित किया जाएगा। एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. गिरीश केशकर प्रांतीय सचिव तरुण वैष्णव एवं प्रांतीय कोषाध्यक्ष रमेश शर्मा ने सभी संगीत प्रेमियों एवं गणमान्य नागरिकों से इस गरिमामयी कार्यक्रम में पधारकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने की अपील किया है।
Follow Us