National

3000 रुपए में एक साल के लिए फास्टैग:निजी गाड़ियां 200 बार टोल क्रॉस कर सकेंगी, इस दिन से शुरू हो रही सर्विस

नई दिल्ली, 18 जून Iसरकार 15 अगस्त से टोल प्लाजा पर एनुअल पास की सुविधा शुरू करने जा रही है। इसके लिए लोगों को 3000 रुपए का पास बनवाना होगा जो एक साल या 200 यात्राओं के लिए वैलिड होगा।

यह पास केवल निजी वाहनों (कार, जीप, वैन आदि) के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है। यह सुविधा किसी भी कॉमर्शियल वाहन के लिए नहीं है। इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी है।

गडकरी ने अपने X पोस्ट में बताया कि एनुअल पास के एक्टिवेशन और रिन्युएबल के लिए जल्द ही राजमार्ग यात्रा एप और NHAI / MoRTH की वेबसाइट्स पर एक अलग लिंक उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे यह प्रोसेस और आसान हो जाएगी।

Related Articles

Back to top button