30 सितंबर को निकाली जाएगी चुनरी यात्रा: सीहोर की पहचान बन चुकी है 151 मीटर लंबी भव्य चुनरी यात्रा, 10 सालों से निकाली जा रही

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sehore
  • Sehore Has Become The Identity Of 151 Meter Long Grand Chunari Yatra, Being Carried Out For 10 Years

सीहोर7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

नवरात्रि के पावन पर्व पर हिंद रक्षक युवा समिति के तत्वाधान में हर साल निकलने वाली ऐतिहासिक चुनरी यात्रा की तैयारियों को लेकर शहर के गंज स्थित राठौर धर्मशाला में बैठक हुई। चुनरी यात्रा 30 सितंबर को करोली वाली माता मंदिर गंज से शुरु होगी जो नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई इलाही माता हनुमान फाटक कस्बा पर महाआरती एवं प्रसादी वितरण के बाद समाप्त होगी। इस मौके पर बैठक के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रवि मालवीय ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले दस सालों से हिंद रक्षक युवा समिति के तत्वाधान में नवरात्रि के पावन अवसर पर निकाली जाने वाली भव्य चुनरी यात्रा सीहोर शहर की पहचान बन गई है।

उक्त आयोजन को लेकर शहर के गंज स्थित राठौर धर्मशाला में शहर सहित आस-पास के क्षेत्र की मातृ शक्ति, युवाओं और समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई थी, जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष मालवीय ने कहा कि नगर पालिका के अध्यक्ष और समिति के संरक्षक प्रिंस राठौर सहित माता के भक्तों द्वारा निकाली जाने वाली भव्य चुनरी यात्रा की तैयारियों को लेकर जो बैठक की गई है। वह निश्चित तौर पर इस साल भव्य स्वरूप लेगी। उन्होंने बताया कि पिछले दो सालों से कोरोना महामारी के कारण कोई भी भव्य आयोजन नहीं हो पाए थे, यात्रा शहर की पहचान है, आयोजन को लेकर समिति और क्षेत्रवासियों में उत्साह है वहीं कार्यक्रम के दौरान राठौर क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष सतीश राठौर, पूर्व विधायक रमेश सक्सेना, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नरेश मेवाडा, पंडित अजय पुरोहित और पंडित मोहित पाठक आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।

151 मीटर लंबी भव्य चुनरी यात्रा निकाली जाएगी

नवरात्रि के पावन अवसर पर निकली जाने वाली भव्य चुनरी यात्रा को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने बताया कि पिछले दस सालों से क्षेत्र की सुख-समृद्धि के लिए भव्य चुनरी यात्रा निकाली जा रही है। आयोजन को लेकर सभी तैयारियां की जा रही है। चुनरी यात्रा 30 सितंबर को करोली वाली माता मंदिर गंज से शुरु होगी जो नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई इलाही माता हनुमान फाटक कस्बा पर महाआरती एवं प्रसादी वितरण के बाद समाप्त होगी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button