पुलिस ने पकड़ा भैंस चोर गिरोह: कई सालों से कर रहे थे भैंसों की चोरी, मुखबीर की सूचना पर की कार्रवाई

[ad_1]
छतरपुर (मध्य प्रदेश)6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

छतरपुर जिले के बड़ामलहरा अनुभाग के बाजना थाना क्षेत्र में लगातार भैंसों की चोरी के चलते लोग परेशान थे जिसके चलते बंदी यादव (पिता- नाथुवा यादव 62 साल निवासी पोंडी थाना शाहगढ़) ने 19 अगस्त 2022 को थाना बाजना में रिपोर्ट की थी कि लिखवार और नयाखेरा गांव से 4 नग भैंसे अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। जिसकी रिपोर्ट पर बाजना थाना पुलिस ने अज्ञात भैंस चोरों के खिलाफ धारा 379 मुकदमा दर्ज कर लिया था।
उक्त मामले में अब बाजना थाना में भैंस चोरी खुलासा एवं अज्ञात भैंस चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम बनाई गई थी। जहां अब बाजना थाना में भैंसें चोरी और चोरों का खुलासा किया गया है। मामले में खुलासा करते हुए बताया है कि हमीरपुर जिले के राठ निवासी 35 वर्षीय आरोपी मारू अली जो कि वर्तमान में छतरपुर जिले के नोगांव में निवास करता है।
वहीं दूसरा आरोपी 23 वर्षीय दौलत सिंह लोधी (निवासी मड़ियादो जिला दमोह) और 34 वर्षीय लोकेन्द्र खटीक (निवासी जैसारी कला जिला जालोंन) सहित 35 वर्षीय पूरन सिंह लोधी जो निवासी हरदुआ जिला दमोह हैं। इन सभी को मुखबिर की सूचना पर अलग-अलग जगह से पकड़ा है। जिनपर इलाके से भैंसे चुराने का मामला दर्ज कर विधिसंवत कार्रवाई की गई है।
Source link