रायसेन की नदी में डूबे विदिशा के 2 युवक: केतोघान घाट पर नहाते समय 3 युवक डूूबे, जिनमें से 1 को बचाया, 2 के लिए सर्चिंग जारी

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Raisen
- 3 Youth Drowned While Taking Bath At Ketoghan Ghat, Out Of Which 1 Was Rescued, Search Continues For 2
रायसेन37 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

रायसेन के उदयपुरा थाना मुख्यालय से लगभग 12 किमी दूर केतोघान के नर्मदा घाट पर विदिशा के रहने वाले 2 युवक गहरे पानी में डूब गए। विदिशा से छींद धाम के दर्शन करने 5 दोस्त आए थे। इस दौरान रास्ते में दर्शन करने के पहले पांचों युवक केतोघान घाट पर नहाने पहुंचे थे। जिसमें सबसे पहले इन युवकों में से राजकुमार गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसे बचाने के लिए चेतन और अंशुल भी चले गए देखते-देखते हम सब डूबने लगे। इसके बाद बद्री और गुड्डू नाव लेकर आ गए और हम लोगों को नदी से बचाने लगे पर राजकुमार चौरसिया और चेतन राजपूत डूब गए। देर शाम तक इन लोगों की तलाश जारी थी पर रात होने के कारण रेस्क्यू रोक दिया गया था। सुबह से रेस्क्यू फिर शुरू कर दिया है। अभी तक डूबे युवकों का पता नहीं चला है।
घटना के बाद से पुलिस और प्रशासन के अधिकारी गोताखारों की मदद से दोनों युवकों की तलाश में लगे हैं। देर शाम तक दोनों का कुछ पता नहीं चला। घटना की जानकारी मिलते ही युवकों के परिजन भी विदिशा से केतोघान पहुंच गए।विदिशा से राजकुमार चौरसिया (24), चेतन राजपूत (24), अंशुल नेमा (23) विदिशा नहाने के लिए नदी में उतरे। जबकि, महेंद्र अहिरवार (24) प्रथम राजपूत (22) बाहर घाट पर ही बैठे रहे।

Source link










