Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा पुलिस की बड़ी सफलता: कुछ ही घंटों में दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा, 15 अक्टूबर। जिले के बम्हनीडीह थाना क्षेत्र में पुलिस ने रात्रि में दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले आरोपी को चंद घंटे में पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी से चोरी किया गया गुटखा, सिगरेट, घटना में प्रयुक्त रॉड और तीन पहिया रिक्शा बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम जुबेर अली पिता रमजान अली (26 वर्ष), निवासी बम्हनीडीह, जिला जांजगीर-चांपा बताया गया है। आरोपी के विरुद्ध धारा 331(4), 305(a) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

घटना के संबंध में पुलिस के अनुसार, दिनांक 14 अक्टूबर 2025 की रात बम्हनीडीह बस स्टैंड में स्थित प्रार्थी गगन अग्रवाल की दुकान का शटर तोड़कर अज्ञात चोर द्वारा अंदर रखे लगभग 20,000 रुपये मूल्य के गुटखा और सिगरेट चोरी कर लिए गए थे। घटना की रिपोर्ट पर थाना बम्हनीडीह में अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई।
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप तथा एसडीओपी चांपा यदुमणी सिदार के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने तत्काल जांच शुरू की। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि गांव का निवासी जुबेर अली जो पूर्व में भी चोरी की घटनाओं में शामिल रहा है, उसे रात में संदिग्ध अवस्था में घूमते देखा गया था।

सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने साप्ताहिक बाजार क्षेत्र में दबिश दी, जहां जुबेर अली मौजूद मिला। पूछताछ में उसने चोरी की घटना को स्वीकार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर चोरी गया सामान — गुटखा, सिगरेट, घटना में प्रयुक्त रॉड और तीन पहिया रिक्शा बरामद कर लिया गया। इसके बाद आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

इस कार्रवाई में उप निरीक्षक के.पी. सिंह (थाना प्रभारी बम्हनीडीह) के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक मिलन राठौर, सुनील सिंह, आरक्षक जयराम बिंझवार, अमीर सिंह पैकरा, शैलेन्द्र राठौर तथा थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

जांजगीर-चांपा पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में पुलिस के प्रति विश्वास और कानून व्यवस्था को लेकर लोगों में सकारात्मक संदेश गया है।

Related Articles

Back to top button