28 शतायु मतदाताओं का सम्मान: दिल्ली, भोपाल निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों से कराई बात, 16 महिला और 12 पुरुष हुए सम्मानित

[ad_1]
डिंडौरीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

शनिवार को निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों ने 100 वर्ष की आयु पूरी कर चुके लगभग 28 महिला और पुरुष मतदाताओं का सम्मान किया गया। कलेक्ट्रेट कार्यालय में दो मतदाताओं की एनआईसी सेंटर से लाइव दिल्ली और भोपाल निर्वाचन कार्यालय में बात कराई। उन्हें शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। बाकी मतदाताओं को घर-घर जाकर सम्मानित किया।
डिंडौरी से 5, शहपुरा से 23 मतदाताओं का सम्मान
निर्वाचन कार्यालय से राकेश अवधिया ने जानकारी में बताया कि डिंडौरी एसडीएम बलवीर रमन ने तीन 100 वर्ष की आयु पूरी कर चुके मतदाताओं का सम्मान किया। इन मतदाताओं की बात दिल्ली और भोपाल स्थित निर्वाचन कार्यालय में ऑनलाइन बात करवाई गई। डिंडौरी विधानसभा क्षेत्र 104 से रतिया बाई, खाल्हे भवरखंडी रैयत, कोतवारिया बाई, बरबारा रैयत, भदिया बाई, भाजी टोला, कंधी लाल, काटीगहन और शहपुरा विधानसभा 103 से मूंगिया बाई भिलाई माल, पंचम सिंह भिलाई माल, लक्ष्मण भरवारा माल, लल्लू बस्तरा माल, समनू पलकी, मुलिया पलकी, जनिया करनपुरा, राम मिलन मंगेला माल, संपतिया बाई पिपरिया माल, रूगही राघोपुर, नरबदिया बाई, पड़री टोला, बेला कछारी, महंगी बाई मनेरी, फगुवा मनेरी माल, कंधी लाल मनेरी माल, पुनिया बाई सिलठार रैयत, फुलीचंद्र बिलगड़ा, पचली बाई बगली,च मेर बाई सक्का रैयत, फूलवती बाई चरगांव रैयत, चमरा पिंडरई रैयत, हेम सिंह पिंडरई, बजरिया-पिंडरई को सम्मानित करने के लिए एसडीएम काजल जावला, नायब तहसीलदार नीलम श्रीवास सहित अन्य अधिकारियों की ड्यूटी लगाई थी।

Source link