28 अगस्त का बिजली शेड्यूल: तीन क्षेत्रों में बंद रहेगी बिजली, काला पाठा और गंज इलाके कई क्षेत्र होंगे प्रभावित

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Betul
- Electricity Will Remain Closed In Three Areas, Kala Patha And Ganj Areas Will Be Affected In Many Areas
बैतूल5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

28 अगस्त को शहर के काला पाठा और गंज इलाके में सड़क चौड़ीकरण के लिए चार घंटे बिजली सप्लाई बंद रखी जाएगी। इसके अलावा कोसमी उप केंद्र से भी बिजली बंद रखी जाएगी। मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड बैतूल (शहर) जोन-1 के सहायक यंत्री से प्राप्त जानकारी के अनुसार कॉलेज चौक से मस्जिद चौक तक सड़क चौड़ीकरण कार्य के कारण 28 अगस्त को 11 केवी कालापाठा और गंज फीडर में बिजली कटौती की जाएगी।
कालापाठा फीडर अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों लोहिया वार्ड, चुन्नीढाना, राजेंद्र वार्ड, सिविल लाइन, संजय कॉलोनी, मुर्गी चौक, शिवाजी वार्ड, स्वीपर कॉलोनी, जेएच कॉलेज रोड आदि क्षेत्रों में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
इसी तरह 28 अगस्त को ही 11 केवी गंज फीडर अंतर्गत आबकारी के पास, दिलबहार चौक, मैकेनिक चौक, बीजेपी कार्यालय भवन के पास, गुरुद्वारा रोड, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी गंज, हाथी नाला वाला क्षेत्र, बीएसएनएल के पास, पुलिस कॉलोनी क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
कोसमी उपकेंद्र का बिजली कटौती का शेड्यूल
28 अगस्त को ही 33/11 केवी कोसमी उपकेंद्र में बिजली कटौती की जाएगी। कोसमी उपकेंद्र से निकलने वाले सभी फीडर कोसमी औद्योगिक क्षेत्र, सोनाघाटी, पॉलिटेक्निक कॉलेज, खखरा जामठी, सांवरिया नगर, जाकिर हुसैन वार्ड, गर्ग कॉलोनी, जय प्रकाश वार्ड और रामनगर क्षेत्रों में सुबह 11 से दोपहर 12 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
Source link