Chhattisgarh
नेता नही आपकी बेटी हूं – श्रीमती सरस्वती बंजारे

दुर्ग। जिला पंचायत दुर्ग की अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती बंजारे की एक नई पहल गांव के बच्चो को सुदृण और मजबूत बनाना है।ग्राम पंचायत नारधा में सरस्वती बंजारे के सरकारी वेतन से वहां के बालक, बालिकाओं को आत्म सुरक्षा के लिए जूडो और मार्शल आर्ट्स के माध्यम से उनको भौतिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाने के लिए प्रशिक्षण दिलवाया जा रहा हैं। ये पहल कही न कही गांव के बीच वहां के बच्चो को एक नई दिशा, उत्तम भविष्य और अनुशासन प्रदान करेगा। इसमें ग्राम नारधा के परिजनों का भरपूर सहयोग देखने को मिल रहा हैं।

सरस्वती बंजारे जी के ये सोच उनके जिले के सभी ग्रामों के बच्चो के लिए हैं, धीरे धीरे पहल भी किया जाएगा, इसमें आप सभी ग्राम वासियों का सहयोग की आशा हैं।
Follow Us