27 सितंबर को टीम जाएगी इंदौर: टीकमगढ़ में नेशनल गेम्स की तैयारी में जुटी एमपी की सॉफ्टबॉल टीम, केंद्रीय मंत्री ने खिलाड़ियों से मुलाकात कर बढ़ाया हौसला

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Tikamgarh
  • MP’s Softball Team Preparing For National Games In Tikamgarh, Union Minister Encouraged By Meeting The Players

टीकमगढ़41 मिनट पहले

शहर के पुलिस परेड ग्राउंड पर नेशनल गेम्स के लिए चयनित मध्य प्रदेश की पुरुष और महिला सॉफ्टबॉल टीमों का प्रशिक्षण चल रहा है। 13 से 27 सितंबर तक प्रदेशभर से आए खिलाड़ियों को बेहतर खेल के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके बाद 27 सितंबर को टीम इंदौर के लिए रवाना होगी।

आज सुबह केंद्रीय मंत्री व टीकमगढ़ सांसद डॉ. वीरेंद्र कुमार ने पुलिस परेड ग्राउंड पहुंचकर खिलाड़ियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों और उन्हें प्रशिक्षण दे रहे कोच से परिचय प्राप्त किया।

साथ ही खिलाड़ियों को बेहतर खेल के लिए शुभकामनाएं दी। सॉफ्टबॉल कोच पी प्रसन्ना ने बताया कि नेशनल प्रतियोगिताओं का आयोजन गुजरात में होना है। इसके लिए मध्य प्रदेश से पुरुष और महिला सॉफ्टबॉल टीमों का चयन किया गया है। 13 से 27 सितंबर तक दोनों वर्ग की टीमों को टीकमगढ़ में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 27 सितंबर को टीम इंदौर के लिए रवाना होगी।

5 दिन इंदौर में होगी स्पेशल ट्रेनिंग

इसके बाद 5 दिन स्पेशल ट्रेनिंग इंदौर में होगी और 5 अक्टूबर को दोनों ही टीमें नेशनल गेम्स के लिए गुजरात रवाना होगी। उन्होंने बताया कि गुजरात के गांधीनगर में 7 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक मध्य प्रदेश की टीमों के देश भर से आ रही टीमों से मैच होंगे।

नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया

खिलाड़ियों से मुलाकात के दौरान केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने कहा कि खिलाड़ियों को नशे की लत से हमेशा दूर रहना चाहिए। हमारी एक छोटी सी गलती से ना सिर्फ स्वयं को शारीरिक नुकसान होता है, बल्कि हमारे जिले और देश का नाम भी बदनाम होता है।

उन्होंने महिला और पुरुष वर्ग के सभी खिलाड़ियों को नशे की लत से दूर रहने के लिए संकल्प दिलाया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री के साथ रुपेश तिवारी, विकास यादव, रामकिशोर शर्मा, पी प्रसन्ना सहित खिलाड़ी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button