Entertainment

27 साल तक टीवी पर किया काम, अब संन्यासी बनने जा रहीं ये एक्ट्रेस…जानिए क्या है वजह

मुंबई। टीवी एक्ट्रेस नुपुर अलंकार को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। 27 साल तक टीवी पर अपनी एक्टिंग से लोगों को इंप्रेस करने वाली नुपुर ने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया है। नुपुर अपनी ग्लैमर लाइफ को छोड़ कर संन्यासी बन चुकी हैं और मुंबई से हिमालय की यात्रा पर निकल चुकी हैं। नुपुर अलंकार शक्तिमान, दीया और बाती हम, और घर की लक्ष्मी बेटीयां जैसे कई टीवी शोज में काम कर चुकी हैं।’

एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा, मैंने फरवरी में संन्यास लिया था। मैं तीर्थयात्राओं में बिजी हूं और जरूरतमंदों की मदद करने का फैसला लिया। मेरा हमेशा से अध्यात्म की ओर झुकाव रहा है और उसका पालन भी करती आई हूं। इसलिये अब मैंने खुद को पूरी तरह इसके लिये समर्पित कर दिया है। मैं गुरु शंभू शरण झा को पाकर धन्य हूं, जिनकी वजह से मेरे जीवन की दिशा बदल गई।

ये है वजह
लॉकडाउन के दौरान नुपुर अलंकार आर्थिक तंगी से गुजर रही थीं। इस दौरान उनकी मां भी बेहद बीमार हो गई थीं, जिनके इलाज के लिए उनके पास पैसे नहीं थे। इसके बाद उन्होंने क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म पर मदद मांगी और इसके अलावा टीवी इंडस्ट्री से भी कई लोगों ने नुपुर की मदद की थी। नुपुर का कहना हैं, मेरे जीवन में अब नाटक की कोई जगह नहीं है। दिसंबर 2020 में मेरी मां के निधन के बाद, मुझे एहसास हुआ कि मुझे अब कुछ भी खोने का डर नहीं है। मैंने खुद को सभी पेक्षाओं और कर्तव्यों से मुक्त महसूस किया। उन्होंने जब ससुराल में सन्यासी बनने की इच्छा के बारे में बताया, तो उन्हें उनका सपोर्ट मिला। जिसके बाद नुपुर अपनी ग्लैमर लाइफ को छोड़ कर संन्यासी बन चुकी हैं और मुंबई से हिमालय की यात्रा पर निकल चुकी हैं।

The post 27 साल तक टीवी पर किया काम, अब संन्यासी बनने जा रहीं ये एक्ट्रेस…जानिए क्या है वजह appeared first on .

Related Articles

Back to top button