26 साल के युवक की खेलते समय मौत: भोपाल में बास्केट बॉल टूर्नामेंट में सीने में दर्द उठा, बेहोश होकर जमीन पर गिरा

[ad_1]
भोपाल5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

भोपाल के हबीबगंज इलाके में रविवार को युवक की खेलने के दौरान मौत हो गई। कैंपियन स्कूल में अभिषेक (26) दोपहर करीब 3:30 बजे बास्केट बॉल खेल रहा था, तभी अचानक से अचेत होकर गिर पड़ा। अभिषेक को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने जांच के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक अभिषेक किरकी तुआखेड़ा, कोलार रोड का रहने वाला था। लड़के पिता फ्रांसिस किरकी इरिगेशन डिपार्टमेंट में काम करते हैं। मां मुक्की लता मदर टेरेसा स्कूल में जॉब करती हैं। अभिषेक एमपी नगर स्थित लिजार्ड कंसल्टेंसी में काम करते थे। अभिषेक का एक भाई और बड़ी बहन हैं। दोनों भाई एक ही कंपनी में काम करते थे। बड़ी बहन हैदराबाद में रहती है।
अभिषेक रविवार को कैंपियन स्कूल में बॉस्केट बॉल खेलने आए थे, तभी सीने में अचानक से दर्द उठा। वह तुरंत किनारे बैठ गए। इसके बाद वहां मौजूद लोग अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने जवाब दे दिया। पुलिस ने रविवार को पंचनामा करके सोमवार को शव पीएम के लिए भेज दिया। अब पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह पता चलेगी।
चेस्ट पेन बना मौत की वजह
परिवारवालों के मुताबिक रविवार को शाहपुरा स्थित कैंपियन स्कूल में बास्केट बॉल टूर्नामेंट खेलने गया था। उसी दौरान चेस्ट पेन हुआ। वह ग्रांउड पर लेट गया। दोस्तों से कहा कि बहुत ज्यादा दर्द हो रहा है। बर्दाश्त नहीं हो रहा, अस्पताल ले चलो। फिर दोस्त बाइक से शेखर अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने आईसीयू में भेजा, लेकिन तुरंत ही बाहर ले आए। फिर वहां से बंसल और जेके अस्पताल भी ले गए, लेकिन कुछ नहीं हुआ।
Source link