Chhattisgarh
26 बालिकाओं को सायकल वितरित
धमतरी ,06 नवंबर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देमार मे छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा संचालित निशुल्क सरस्वती साइकिल योजना द्वारा बालिकाओं को साइकिल वितरित किया गया। जिसमें अनुसूचित जाति के11,अनुसूचित जन जाति के-12, एवम बी.पी.एल.अन्य पिछड़ा वर्ग से-03 कुल 26 बालिकाओं को इस योजना का लाभ दिया गया।
इस अवसर पर शाला प्रबंधन एवम विकास समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार साहू, उप सरपंच संजय कुमार साहू, सांसद प्रतिनिधि अंगेश्वर साहू,विधायक प्रतिनिधि नारायण साहू,सदस्य विजय कुंभकार, लुमेश कुंभकार,उमाशंकर साहू, प्रभारी प्राचार्य देवनाथ साहू, सायकल प्रभारी सन्तराम देवांगन,बी आर साहू, बी आर सिन्हा सहित पालक व समस्त स्टाफ मौजूद रहे।
Follow Us




