Chhattisgarh
26 को अहेरी में जन समस्या निवारण शिविर में सांसद विजय बघेल शामिल होंगे

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सभी जिलों में जन समस्या निवारण आयोजित कर लोगों के समस्याओं का त्वरित निराकरण का प्रयास किया जा रहा है। इसी परिपेक्ष में दुर्ग जिला अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अहेरी में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन 26 सितंबर 2024 गुरुवार को किया जा रहा है। जिसमें सांसद दुर्ग लोकसभा क्षेत्र माननीय श्री विजय बघेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। शिविर में क्षेत्रीय विधायक डोमनलाल कोर्सेवाडा अध्यक्षता करेंगे। तहसीलदार, एसडीएम पटवारी से लेकर सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी अपनी सेवाएं देंगे। जहां लोगों के सभी समस्याओं का त्वरित निराकरण का प्रयास किया जाएगा। विदित हो कि 14 अगस्त को ग्राम नारधा में जन समस्या निवारण शिविर आयोजन प्रस्तावित था लेकिन अपरिहार्य कारणों से निरस्त हो चुका है। आगामी तिथि की जानकारी अभी तक नहीं चल पाया है।
Follow Us