Chhattisgarh

250 से ज्यादा चाकूबाजों-अपराधियों को थाना हाजिर कर दी गई समझाइश

रायपुर । राजधानी पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार शहर में कानून और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से एक विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के तहत 250 से अधिक चाकूबाजों, गुण्डा/निगरानी बदमाशों और अन्य अपराधिक तत्वों को अलग-अलग थानों में हाजिर किया गया और उनकी परेड लेकर उन्हें समझाइश दी गई।

अपराधों की रोकथाम और शहर में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए रायपुर पुलिस ने यह विशेष अभियान चलाया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, श्री लखन पटले के नेतृत्व में और समस्त नगर पुलिस अधीक्षकों के पर्यवेक्षण में यह अभियान संचालित किया गया। इस दौरान सभी थाना प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्र के चाकूबाजों और अन्य अपराधियों को थाने में बुलाकर उनकी परेड कराई और उन्हें चेतावनी दी गई कि वे अपराधों से दूर रहें और अपने परिवार के साथ शांतिपूर्ण जीवन व्यतीत करें।

पुलिस ने उन्हें यह भी निर्देश दिया कि वे जब भी थाने में उपस्थित होने के लिए कहा जाए, तो तुरंत हाजिर हों और क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें।

इस अभियान के अंतर्गत 15 चाकूबाजों और अन्य अपराधियों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही भी की गई।

Related Articles

Back to top button