250 करोड़ के घोटाले का आरोप: इंदौर के कांग्रेस नेता को आखिर क्यों करना पड़ी भारत सरकार और सीएम से शिकायत

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Why Did The Congress Leader Of Indore Have To Complain To The Government Of India And The CM
इंदौर19 मिनट पहले
इंदौर के एक कांग्रेस नेता ने भारत सरकार, सीएम शिवराज सिंह चौहान को एक शिकायत की है। इस शिकायत के पीछे की वजह है घोटाला। ये घोटाला छोटा-मोटा भी नहीं, बल्कि करोड़ों में होना बताया जा रहा है। कांग्रेस नेता का आरोप है कि ये 250 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है और इस घोटाले के लिए वे कंपनी के अधिकारियों सहित कई लोगों को जिम्मेदार बता रहे हैं।
चलिए आपको बताते है कि क्या है ये पूरा मामला…
म.प्र कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव राकेश सिंह यादव का कहना है कि उनके पास इस विद्युत वितरण कंपनी के घोटाले के सबूत है। इन सबूतों के आधार पर उन्होंने इसकी शिकायत भारत सरकार, सीएम शिवराज सिंह चौहान, लोकायुक्त, आर्थिक अपराध में की हैं। साथ ही सीएम से तीन मांग भी की है।
बिजली कंपनी को बताया जिम्मेदार
यादव का आरोप है कि विद्युत वितरण कंपनी में 250 करोड़ का घोटाला हुआ है। इस पर उन्होंने बिजली कंपनी के उच्च अधिकारियों, पूर्व एवं वर्तमान प्रोजेक्ट अधिकारी और अधीनस्थ अधिकारियों पर निशाना साधा है। उनका आरोप है कि ये घोटाला वितरण कंपनी ने केंद्र सरकार की आईपीडीएस योजना में कार्यों का सत्यापन के लिए फीडबैक कंपनी को अनुबंधित टेंडर के माध्यम से किया गया था। इस फीडबैक कंपनी का काम 523 करोड़ के विद्युत कार्यों का वास्तविक सत्यापन मौके पर देखकर करना था। इसमें कार्य की पूर्णता। क्वालिटी जांच करने के बाद सत्यापन सर्टिफिकेट जारी करने के बाद ही विद्युत वितरण कंपनी को फील्ड में काम करने वाली ठेकेदार कंपनियों को भुगतना करना था, लेकिन फीडबैक कंपनी ने फील्ड में काम करने वाली कंपनियों से साठगांठ करके सरकार को 250 करोड़ रुपए का चूना लगाया। उनका आरोप है कि फर्जी रिपोर्ट बनाकर बिना काम करे कंपनियों को भुगतान करा दिया गया।
शिकायत के बाद हुई थी जांच
यादव ने कहा कि जब इस मामले की शिकायत हुई तो इसकी जांच शुरू हुई। जांच में देवास जिले के सोनकच्छ के गांवों में ही साढ़े 9 करोड़ का घोटाला पकड़ा गया। इसके बाद सारी जांच ठंडे बस्ते में चली गई। उन्होंने रिपोर्ट गायब करने का भी आरोप लगाया। इस पूरे घोटाले में कांग्रेस नेता ने कई और भी अधिकारियों पर आरोप लगाने के साथ ही कई सवाल भी खड़े किए है। उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान से भी तीन मांगे की है।
फिलहाल इस मामले में विद्युत वितरण कंपनी के एमडी अमित तोमर से चर्चा नहीं हो सकी है।
Source link