Chhattisgarh

25 सितम्बर पंडित दीनदयाल जयंती के अवसर पर बालको वार्ड 39 में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क एवं ओपन जिम का हुआ उदघाटन

कोरबा, 25 सितम्बर I मुख्यअतिथि के रूप में जिला भाजपा अध्यक्ष-डॉ राजीव सिंह जी हुए उपस्थित,,एव्म आज 25 सितंबर को बालको मंडल बूथ क्रमांक 103 सेक्टर 5 में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी जन्म जयंती पर वार्ड क्रमांक 39 के पार्षद लुकेश्वर चौहान के निधि से निर्मित पंडित दीनदयाल चिल्ड्रन पार्क का उद्घाटन और साथ में जन्म जयंती मनाई गई। इस अवसर पर सबसे पहले पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा में माल्यार्पण ,दीप प्रज्वलित कर उनको श्रद्धाजंली अर्पित की गयी ,उसके बाद पार्क एवं ओपन जिम का फीता काटकर उदघाटन किया गया। उसके बाद 30 गरीब परिवार को सुखा राशन वितरण किया गया। पार्षद-लोकेश चौहान ने बताया कि यंहा की जनता की मांग थी कि बच्चो के लिए एक पार्क का निर्माण हो ,ताकि यंहा के बच्चो का लाभ मिल सके,यंहा की सड़के भी खराब थी उसको भी बाल्को प्रबन्धन के संयोग से बनाया गया,,इस पार्क के निर्माण में बाल्को का सहयोग रहा है उसके लिए पार्षद ने बाल्को प्रबन्धन का आभार जताया।

इस अवसर पर जिला के मुखिया डा राजीव सिंह जी साथ में जिला उपाध्यक्ष आलोक सिंह, महामंत्री शैलेन्द्र सिंह,लुकेश्वर चौहान, शशी चंद्रा (मंडल उपाध्यक्ष) लखन चंद्रा,श्याम लाल मरावी, घनश्याम पटेल, पार्षद नर्मदा लहरे,गंगा भारद्वाज, महिला मोर्चा की अध्यक्ष-अर्चना रेणुझा, मीना भैसारे, हेमलता निर्मलकर,रेणु प्रसाद,ज्योति परिहार, , लाल बहादुर चौहान, शम्भू नाथ कुशवाहा,नीरज महंत, जितेंद्र महन्त, छोटे लाल,लखन चंद्रा,घनस्याम पटेल,आलोक तिवारी,महेंद्र चंद्रा, मदन श्रीवास,त्रिपाठीजी जी ,धर्मेंद्र आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button