25 वर्षीय युवक की ट्रेन से कटकर मौत: पत्नी से सेन चौराहे तक जाने का कहकर निकला था, स्टेशन के बाहर मिली बाइक

[ad_1]
अशोकनगर15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

अशोकनगर की टकनेरी स्थित गुरुधाम कॉलोनी निवासी एक 25 वर्षीय युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। युवक रात के समय अपने घर पर पत्नी से सेन चौराहे की कहकर निकला था। इसके बाद कुछ समय बाद परिवार के लोगों को युवक की मौत की खबर लगी। युवक की बाइक भी रेलवे स्टेशन के बाहर मिली।
25 वर्षीय राजाराम के पिता गंगाराम अहिरवार ने बताया कि वह लैंडमार्क कॉलोनी में रहता है। उसका बेटा राजाराम एवं बहू टकनेरी के पास गुरुधाम कॉलोनी में रहते थे। रात को बहू का फोन आया और उसने बेटे के बारे में पूछा कि बहुत देर से गए हैं और अब तक घर नहीं आए। उसे तलाशना शुरू किया, लेकिन इसी बीच किसी व्यक्ति ने फोन कर रेलवे ट्रैक पर बेटे की मौत होने की बात बताई। सूचना लगते ही देर रात कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाए। युवक की बाइक की तलाश की तो वह स्टेशन के बाहर मिली। गुरुवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया।
Source link