बालाघाट पहुंचे कृषि मंत्री कमल पटेल: कहा- छोटे किसानों का बीमा प्रीमियम भरने पर विचार कर रही है सरकार

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Balaghat
- Agriculture Minister Kamal Patel Said Madhya Pradesh Is Now The Leading State Of The Country In Agricultural Production
बालाघाट6 घंटे पहले
प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल शुक्रवार को बालाघाट दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से चर्चा में बताया कि छोटे किसानों के हित में प्रदेश सरकार द्वारा बीमा भरने को लेकर विचार किया रहा है। उम्मीद है कि मुख्यमंत्री और प्रदेश कैबिनेट में चर्चा के पश्चात इस पर मुहर लग जाएगी। उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए उक्त बात कही। मंत्री पटेल ने कहा कि खरीफ में 2 प्रतिशत और रबी में डेड प्रतिशत प्रीमियम किसानों से बीमा के नाम पर ली जाती है। उदाहरण तौर पर 15 प्रतिशत की दर पर बीमा होता है तो उस स्थिति में किसान का 2 प्रतिशत बीमा प्रीमियम और शेष 13 प्रतिशत का प्रीमियम केंद्र और राज्य सरकार भर्ती है। चूंकि बड़े किसानों से भी 2 प्रतिशत प्रीमियम और छोटे किसानों से भी 2 प्रतिशत प्रीमियम लिया जा रहा है, और शेष सरकार भर रही है तो ऐसी स्थिति में हम तय कर रहे हैं कि क्यों ना छोटे किसानों का पूरा प्रीमियम भरा जाए। जिससे उन्हें बीमा का लाभ मिले और डिफाल्टर होने से भी बच सके।

वाहन पार्किंग स्थल एवं मंडी परिसर निर्माण का भूमिपूजन
किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने 4 नवंबर को बालाघाट प्रवास के दौरान इतवारी गंज बालाघाट स्थित परस्या साव जैविक सब्जी मंडी में 7 करोड़ 22 लाख रुपए की लागत से बनने वाले वाहन पार्किंग स्थल एवं मंडी परिसर निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन, मध्यप्रदेश शासन के आयुष एवं जल संसाधन राज्य मंत्री रामकिशोर नानो कावरे, पूर्व विधायक रमेश भटेरे, नगर पालिका बालाघाट की अध्यक्ष भारती सुरजीत सिंह ठाकुर, अन्य गणमान्य नागरिक एवं आम जन उपस्थित थे।
बिसेन की कृषि मंत्री ने की तारीफें
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि इस क्षेत्र के विधायक गौरीशंकर बिसेन मुझसे पहले प्रदेश के कृषि मंत्री रहे हैं। उनके कृषि मंत्री के कार्यकाल में प्रदेश को कृषि कर्मण पुरस्कार मिले हैं। पहले अनाज पैदा करने के मामले में पंजाब, हरियाणा उत्तर प्रदेश का नाम देश में पहचाना जाता था लेकिन अब मध्यप्रदेश कृषि उत्पादन में देश का अग्रणी राज्य बन गया है।
परस्या साव के नाम पर होगा परिसर का नाम
मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन ने इस मौके पर कहा कि जिला खनिज विकास निधि से इतवारी की जैविक फल एवं सब्जी मंडी के परिसर व वाहन पार्किंग स्थल निर्माण के लिए 7 करोड़ 22 लाख रुपए की राशि मंजूर की गई है। इस कार्य को शीघ्र ही प्रारंभ कर समय सीमा में पूर्ण किया जाएगा। सब्जी के थोक व्यापारी एवं छोटे विक्रेताओं के मददगार रहे परस्या साव के नाम पर इस परिसर का नाम रखा गया है। श्री बिसेन ने कहा कि हमारी सरकार जो कहती है उसे करके भी दिखाती है। हम भूमिपूजन के बाद उस काम का उद्घाटन भी करते हैं। सरेखा रेलवे ओवर ब्रिज का काम भी शीघ्र ही प्रारंभ होगा।

Source link