24 घंटे भोजन उपलब्ध कराने की तैयारी: कलेक्टर ने मेडिकल कॉलेज के रेन बसेरा का किया निरीक्षण; मरीजों को मिलेगी सारी सुविधाएं

[ad_1]

जबलपुरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने आज मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित रैनबसेरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों के परिजनों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं को और बेहतर बनाने की आवश्यकता बताई। इस मौके पर उन्होंने मेडिकल में भर्ती परिजनों के लिये सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से की जा रही भोजन व्यवस्था का भी जायजा लिया।

मरीजों के परिजनों पर भी किया गया फोकस

मरीजों के परिजनों की रुकने की व्यवस्था के साथ-साथ यहाँ कपड़े धोने और नहाने के लिये वाशिंग एरिया भी बनाया गया है। परिजनों की भोजन व्यवस्था के लिये रैनबसेरा में सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से दो अलग-अलग रसोई भी संचालित की जा रही हैं। जिससे अब 24 घंटे भोजन उपलब्ध कराने की तैयारी की जा रही हैं।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने रैनबसेरा में केवल पेशेंट के अटेंडेंट्स को ही रुकने की इजाजत देने के निर्देश मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों को दिये । उन्होंने कहा कि रैनबसेरा की नई बिल्डिंग में भी मरीजों के परिजन रूक सकें। इसके लिये सभी जरूरी इंतजाम शीघ्र किये जायें।

सफाई में कमी दिखने पर ठेकेदार को नोटिस

कलेक्टर ने कहा रैनबसेरा स्थित रसोई से चौबीस घण्टे मरीजों के परिजनों को भोजन सुनिश्चित कराया जाएगा। ताकि दूर से आने वाले मरीजों को अपने साथ भोजन बनाने के लिये सामग्री लेकर न आना पड़े। इस दौरान उन्होंने रैनबसेरा परिसर में साफ-सफाई पर और अधिक ध्यान देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि परिसर हमेशा साफ-सुथरा रहना चाहिये । रैनबसेरा परिसर में कोई भी खाना बनाते नहीं दिखना चाहिये।

कलेक्टर ने रैनबसेरा के आसपास सफाई में कमी पाये जाने पर सफाई ठेकेदार को नोटिस जारी करने और अर्थ दण्ड लगाने के निर्देश भी मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों को दिये । कलेक्टर के द्वारा रैनबसेरा परिसर निरीक्षण के पहले मेडिकल कॉलेज परिसर में नवनिर्मित पार्किंग का भी अवलोकन भी किया गया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button