23 वर्षीय विवाहिता ने की आत्महत्या: भालूमाड़ा थाना क्षेत्र के पौड़ी का मामला, दामाद की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को दी सूचना

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Anuppur
- The Case Of Pauri Of Bhaulmada Police Station Area, The Relatives Who Reached The Information Of The Son in law Informed The Police
अनूपपुर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

अनूपपुर जिले के भालूमाड़ा थाना अंतर्गत ग्राम पौड़ी में एक 23 वर्षीय नवविवाहिता के फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। भालूमाड़ा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रेखा केवट का विवाह जुलाई 2021 में मोहन लाल केवट पिता बिहारी केवट निवासी ग्राम पौड़ी के साथ हुआ था। महिला ने शुक्रवार को घर में कपड़ा सुखाने के लिए बांधे गए बांस में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना पहले महिला के पति मोहनलाल केवट ने अपने ससुर कामता प्रसाद केवट निवासी देवगांव को दी, और कहा कि आपकी बेटी बिस्तर पर पड़ी है। वह बीमार है। कोई हलचल नहीं कर रही है। जब मायके पक्ष वाले और आस पड़ोस के लोग वहां पहुंचे तो वह मृत अवस्था में पड़ी मिली। उसके गले में खरोच के निशान थे। तब इसकी सूचना मायके पक्ष वालों ने पुलिस को दी। जिसकी सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना तहसीलदार को दी है।
मामले की जांच एसडीओपी कोतमा शिवेंद्र सिंह बघेल करेंगे। दूसरी तरफ मृतिका रेखा केवट के पिता कामता प्रसाद केवट ने कहा है कि उसकी बेटी ने फांसी नहीं लगाई है बल्कि उसकी हत्या की गई है। जिसकी निष्पक्ष जांच किया जाए।
इनका कहना है
नवविवाहिता की मौत की सूचना मायके वालों ने पुलिस को दी है। जिस पर पुलिस ने मर्ग कायम किया है। उसके गले में चोट के निशान थे। जिसकी जांच तहसीलदार की मौजूदगी में की जा रही है, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा। अभी जांच चल रही है।
-शिवेंद्र सिंह बघेल, एसडीओपी कोतमा
Source link