Chhattisgarh

8 वर्षों से फरार स्थाई वारंटी को पकड़ने में Mungeli Police को मिली सफलता

मुंगेली, 23 सितम्बर । मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि वर्ष 2014 में थाना लोरमी के अपराध क्रमांक 104/14 धारा 34(1) क, 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के आरोपी पुन्नीदास पिछले 08 सालों से फरार था। जिसकी गिराफतारी हेतु माननीय न्यायालय से स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। प्रकरण की विवचेना एवं मुखबिरों की सूचना के आधार पर लोरमी पुलिस द्वारा आरोपी पुन्नीदास को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।


इसी प्रकार वर्ष 2015 में थाना पथरिया में अपराध क्रमांक 34/15 धारा 279, 337, 201 भादवि 3/81, 5/180 एम.व्ही.एक्ट के आरोपी सुखनंदन सिंगरौल पिछले 07 साल से फरार था। जिसकी गिराफतारी हेतु माननीय न्यायालय से स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। प्रकरण की विवचेना एवं मुखबिरों की सूचना के आधार पर पथरिया पुलिस द्वारा आरोपी सुखनंदन सिंगरौल को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

Related Articles

Back to top button