सागर में राशन दुकान संचालक पर FIR: पात्र हितग्राहियों को नहीं किया राशन का वितरण, जांच के दौरान स्टॉक में मिली थी गड़बड़ी

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- The Distribution Of Ration Was Not Done To The Eligible Beneficiaries, During The Investigation, There Was A Disturbance In The Stock
सागर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

प्रतिकात्मक फोटो।
सागर के मालथौन ब्लाक के ग्राम मड़ावन पायक में राशन दुकान में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। जांच के दौरान राशन दुकान में कई अनियमितताएं मिलीं। जिसके आधार पर विभाग ने राशन दुकान संचालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार उचित मूल्य राशन दुकान मड़ावन पायक में राशन वितरण में अनियमितताओं को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी। शिकायतों के आधार पर एसडीएम मालथौन ने अधिकारियों की टीम राशन दुकान की जांच के लिए भेजी। जांच के दौरान टीम को राशन दुकान में राशन के वितरण में गंभीर अनियमितताएं मिली।
दुकान में स्टाक में अंतर मिला। गेहूं 142.28 क्विंटल, चावल 170.73 क्विंटल, शक्कर 44 क्विंटल, नमक 7.06 क्विंटल, मूंग 3.65 क्विंटल और चना 3.03 क्विंटल कम पाया गया। उपभोक्ताओं को पात्रता अनुसार राशन की वितरण नहीं किया गया। बोर्ड और अन्य सूचनाओं का नियमानुसार प्रदर्शन नहीं किया गया था। जांच के दौरान मिली अनियमितताओं की रिपोर्ट टीम ने अनुविभागीय अधिकारी को सौंपी। जिसके बाद विभाग ने मामले में मालथौन थाने में शिकायती आवेदन दिया। शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राशन दुकान विक्रेता अनिल यादव के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
Source link