22 किलो गांजा के साथ दो पकड़े…: तस्कर उड़ीसा से गांजा लेकर आए थे, डिलीवरी से पहले पुलिस के हत्थे चढ़े

[ad_1]

ग्वालियर13 मिनट पहले

  • क्राइम ब्रांच के मिली सफलता

ग्वालियर क्राइम ब्रांच व डबरा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए तस्करों के कब्जे से करीब 22 किलो गांजा बरामद हुआ है। तस्कर यह गांजा किसे सप्लाई करने आए थे इसकी जांच की जा रही है। बरामद किए गए गांजे की कीमत 2 लाख रुपए से ज्यादा बताई गई है। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए तस्करों के खिलाफ नारकोटिक्स अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।

यह है पूरा मामला

ग्वालियर पुलिस को अवैध नशे के सौदागरों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई में एक और सफलता उसे हाथ लगी है। क्राइम ब्रांच और डबरा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांजे की एक बड़ी खेप ग्वालियर सप्लाई करने की नियत से दो संदिग्ध व्यक्ति बड़ागांव जबार रोड पर खड़े हुए हैं। पुलिस ने तत्काल सूचना मिलते ही थाने की क्राइम ब्रांच और डबरा थाने की टीम बनाकर संदेही को पकड़ने के लिए निर्देश दिए थे। पुलिस टीम ने मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंची तो वहां दो संदिग्ध व्यक्ति खड़े हुए दिखाई दिए। उनके हावभाव को देखते हुए पुलिस को दोनों पर शंका हुई। पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उनकी तलाशी लेने पर उसके पास दो प्लास्टिक की बोरियों में से 22 किलो गांजा जब्त किया है। इस गांजे की कीमत करीब 2 लाख 200 रुपए बताई गई है। पूछताछ करने पर तस्कर की पहचान अंबू उर्फ अंबिश निवासी आगरा व उमेश निवासी दिल्ली के रूप में हुई है। तस्करों ने बताया कि वह गांजा उड़ीसा से खरीद कर लाए थे। और वह इस गांजे को किसे सप्लाई करने आए थे पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए दोनों तस्करों के खिलाफ नारकोटिक्स अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उससे पूछताछ कर रही है।

डबरा के जबार रोड से पकड़े

क्राइम ब्रांच एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया ने जानकारी देते हुए बताया है कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी के दो व्यक्ति उड़ीसा से ग्वालियर अवैध गांजे की सप्लाई करने आ रहे हैं सूचना मिलने पर घेराबंदी कर दो व्यक्ति को जबार रोड से गिरफ्तार किया है, उनके कब्जे से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए दोनों तस्करों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर से पूछताछ कर रही है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button