National
21 लाख दीयो से जगमगाई बाबा भोले नाथ की नगरी काशी…PM मोदी ने शेयर की अद्भुत और अलौकिक देव दीपावली की फोटो
नेशनल डेस्क। कर्तिक पूर्णिमा पर सोमवार को महादेव की नगरी काशी में देव दीपावली का आयोजन पूरे हर्ष और उल्लास के साथ किया गया और गंगा किनारे 84 घाटों पर 10 लाख दीपक जलाए गए। जनसहभागिता से लोगों ने शहर में करीब 11 लाख दीपक जलाए। बाबा भोले नाथ की नगरी काशी 21 लाख दीयो से जगमगती हुई बहुत अदभुत छठा बिखेर रही थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी काशी में देव दीपावली की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि काशी की अद्भुत और अलौकिक देव दीपावली अभिभूत करने वाली है! इस प्राचीन और पवित्र नगरी में उत्सव की कुछ झलकियां। मां गंगा का अर्धचन्द्राकार स्वरूप लाखों दीपक की रोशनी से जगमगाता रहा।
जिला प्रशासन के अनुसार प्रदेश की योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार की ओर से गंगा किनारे के 84 घाटों पर 10 लाख दीये जलाए गए, वहीं जनसहभागिता से लगभग 11 लाख दीये जलाए गए।
Follow Us