प्रयागराज की शक्ति दुबे बनीं इस वर्ष की यूपीएससी टॉपर

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
नई दिल्ली – संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट आज जारी कर दिया है। उत्तरप्रदेश के प्रयागराज की शक्ति दुबे शानदार प्रदर्शन करते हुये ऑल इंडिया टॉपर बनी हैं। उनकी इस उपलब्धि ने ना केवल उनके परिवार और शहर को गौरवान्वित किया है , बल्कि लाखों यूपीएससी अभ्यर्थियों के लिये प्रेरणा का स्रोत भी बनी हैं।
शक्ति दुबे की सफलता पर सोशल मीडिया पर बधाईयों का तांता लगा हुआ है।इसके साथ ही आयोग ने 230 उम्मीदवारों की एक रिजर्व लिस्ट भी बनाई है। दूसरे नंबर पर हरियाणा की हर्षिता गोयल हैं और तीसरा स्थान डोंगरे अर्चित पराग का है। इस परीक्षा में कुल 1009 उम्मीद्वारों को पास घोषित किया गया है। इनमें से 335 जनरल कैटेगरी , 109 ईडब्ल्यूएस , 318 ओबीसी , 160 एससी , 87 एसटी कैटेगरी के उम्मीद्वार हैं। अब इन्हें आईएएस , आईएफएस और आईपीएस आदि सेवाओं में नौकरी दी जायेगी। परीक्षार्थियों के मार्क्स रिजल्ट की घोषणा के करीब 15 दिन बाद जारी किये जायेंगे।
ऑल इंडिया टॉपर का संक्षिप्त परिचय –
बताते चलें कि शक्ति दुबे का जन्म उत्तरप्रदेश के प्रयागराज जिले में हुआ , इन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा और ग्रेजुएशन की पढ़ाई प्रयागराज में ही पूरी की। ग्रेजुएशन के लिये इन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी को चुना और फिर उच्च शिक्षा के लिये ये काशी हिंदू विश्वविद्यालय चली गईं। यहां से इन्होंने बायोकैमिस्ट्री (जैव रसायन) में पोस्ट-ग्रेजुएशन 2016 में पूरा किया और इसके बाद ये सिविल सेवा की तैयारी में जुट गईं। पोस्ट-ग्रेजुएशन के बाद शक्ति दुबे ने तय किया कि वह सिविल सेवा परीक्षा (यूपीएससी) की तैयारी करेंगी। वर्ष 2018 से ही ये देश की सबसे कठिन परीक्षा की तैयारी में जुटी गई थीं। सात सालों की ‘तपस्या’ के बाद उन्होंने यूपीएससी परीक्षा पास कर ली है , इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय घरवालों को दिया है।
शक्ति दुबे ने वैकल्पिक विषय के रूप में राजनीति विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय संबंध के साथ परीक्षा पास की है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि यह सिर्फ एक केरियर विकल्प नहीं बल्कि देश की सेवा करने का जरिया भी है। एक अकादमी के साथ इंटरव्यू के दौरान जब शक्ति से पूछा गया कि जैसे अयोध्या को राम के लिये और काशी को शिव के लिये देखा जाता है वैसे ही प्रयागराज को किस पहचान से देखा जाना चाहिये ? इस पर उन्होंने बड़े गर्व के साथ कहा कि प्रयागराज की पहचान त्रिवेणी संगम से है जहां गंगा , यमुना और अदृश्य सरस्वती मिलती हैं। यह धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से एक अत्यंत पवित्र स्थल है।
ये हैं यूपीएससी के टॉपर –
यूपीएससी के टॉप टेन में शक्ति दुबे , हर्षिता गोयल , डोंगरे अर्चित पराग , शाह मार्गी चिराग , आकाश गर्ग , कोमल पुनिया , आयुषी बंसल , राज कृष्ण झा ,आदित्य विक्रम अग्रवाल , मयंक त्रिपाठी का नाम है।