गैंगरेप की झूठी शिकायत की इनसाइड स्टोरी: 4 सालों में युवक से लाखों रुपए ऐंठे , पत्नी थाने पहुंची तो ऐसे पलट गई कहानी…

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Millions Of Rupees Were Stolen From The Young Man In 4 Years, When The Wife Reached The Police Station, The Story Turned Like This…
इंदौर14 मिनट पहले
गैंग रेप की झूठी कहानी का षड्यंत्र रचकर लोगों को फंसाने और उनसे रुपए ऐंठने वाली शातिर महिला खुद ही अपने जाल में फंस गई। इस मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब युवक की पत्नी थाने पहुंच गई। पुलिस ने पूरे मामले की पड़ताल की और महिला का षड्यंत्र सामने आ गया। पुलिस ने आरोपी महिला और उसकी बेटी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर गिरफ्तार किया है। कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया।
यहां पढ़िए पीड़ित युवक मनीष वर्मा से कैसे शातिर महिला ने उसे अपने झांसे में फंसाया और ब्लैकमेल कर लाखों रुपए ऐंठ लिए…
इस कहानी की शुरुआत साल 2016 में शुरू हुई। पेशे से फोटोग्राफर मनीष अपने काम का पेमेंट लेने के लिए पाटनीपुरा में गया। पेमेंट लेकर वह अपने दोस्त की मोबाइल दुकान पर आया। यहां शातिर महिला भागवत कथा का चंदा लेने आई थी। मनीष के हाथों में पैसा देख उसने मनीष से भी चंदा मांगा। 100 रुपए का चंदा मनीष ने उसे दिया।
मगर मनीष को देख महिला उससे और बातें करने लग गई और उसके प्रोफेशन के बारे में पूछने लगी। मनीष बोला वह प्रोफेशन से फोटोग्राफर है। महिला ने उसे अपने यहां होने वाली भागवत कथा में फोटो-वीडियो का काम दिया। 40 हजार रुपए में उनके बीच बात तय हुई।

सात दिन की भागवत कथा सोमनाथ की जूनी चाल में हुई। मनीष ने यहां भागवत कथा का फोटो-वीडियो बनाए और ये पूरा डेटा महिला को सौंप दिया। महिला ने उस वक्त मनीष को 10 हजार रुपए दिए।
धीरे-धीरे मनीष और महिला के बीच फोन पर बातचीत का सिलसिला बढ़ने लगा। फोन के अलावा वाट्सएप पर चैटिंग शुरु हो गई। ये सिलसिला ओर गहरा होने लगा। महिला ऐसा दर्शाती जैसे वह मनीष की काफी केयर करती हो। मनीष भी उससे जुड़ने लगा। इस वक्त तक मनीष की शादी नहीं हुई थी।
बातें गहरी होने के साथ शुरु हुआ पैसे निकालने का खेल
अपनी दोस्ती और बातों में गहराई तक ले जाने के बाद महिला ने मनीष से पैसे निकलवाने का खेल शुरू किया। इसके लिए उसने अलग-अलग तरीके अपनाए। कभी अपने पति को थाने से छुड़वाने के नाम तो कभी अपनी तो कभी बेटी के अस्पताल में भर्ती होने की फोटो वाट्सएप पर भेज कर वह मनीष से रुपए मांगने लगी।
महिला से अच्छी बातचीत होने के कारण मनीष भी उसे पैसे देता रहा। मगर उसे ये नहीं पता था कि महिला उसे अपने जाल में फंसा रही है। महिला उसके इर्दगिर्द साजिश का जाल बुनती रही और मनीष इस जाल में और अंदर तक फंसता चला गया।
अब कहानी शुरू होती ही ब्लैकमेलिंग की
अलग-अलग तरीकों से जब महिला ने मनीष से पैसे ऐंठ लिए। फिर इस कहानी में नया मोड़ आया, वह था ब्लैकमेलिंग का। वॉट्सअप पर सामान्य बातों के साथ ही पर्सनल बातें भी होने लगी। शादीशुदा होने के बाद भी महिला पर्सनल बातें करने लगी।
2016 में महिला ने मनीष को अपने घर बुलाया। मनीष भी सामान्यतौर पर उस महिला के घर पहुंच गया। यहां दोनों इंटीमेट हो गए। इसके बाद मनीष ब्लैकमेल के जाल में उलझता गया। महिला उसे ब्लैकमेल करने लगी की वह उस पर रेप का केस दर्ज करा देगी।
ब्लैकमेल करने का ये सिलसिला शुरू होते ही मनीष डर गया। उसने महिला से अपना पीछा छुड़ाने की कोशिश की। उसने महिला को भागवत कथा का बचा हुआ हिसाब करने को कहा। मगर शातिर महिला ने उसका पीछा नहीं छोड़ा और उल्टा उसे कहा कि अब तो तूने मुझसे जो बातचीत की उसके पैसे देना होंगे।

महिला अब मनीष को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। वह उसे रेप का केस में फंसाने का बोलकर धमकाती। कभी फोन पर तो कभी वॉट्सएप पर। मनीष अपने प्रोफेशन से जो भी पैसा कमाता उसमें से वह महिला को पैसे देने को मजबूर हो गया।
मनीष ने बताया उसने महिला को कभी 10 हजार तो कभी 20 हजार तो कभी 50 हजार रुपए तक दिए। मगर महिला के पैसों की भूख खत्म नहीं हुई। अगर वह पैसे देने में आनाकानी करता तो उसे धमकियां मिलती।
थाने के बाहर से किया वीडियो कॉल
ब्लैकमेल करने का ये मामला जैसे-जैसे बढ़ रहा था मनीष की बैचेनी भी बढ़ती जा रही थीं। वो इस पसोपेश में था कि वह कैसे इस महिला के चंगुल से बाहर निकले। क्योंकि उसने खुद के ब्लैकमेल होने की बात तक परिवार में साझा नहीं की थी। काफी वक्त तक ये सिलसिला चला। लॉकडाउन में भी वह मनीष से पैसा मांगती रही और मनीष अपनी सेविंग में से रुपए देता रहा।
2020 में कोरोना का लॉकडाउन खत्म होने के बाद ही मनीष के साथ कुछ ऐसा हुआ जो उसने सोचा भी नहीं था। मनीष जब अपने काम के सिलसिले में शहर से बाहर था। तब उसे महिला का एक वीडियो कॉल आया। वीडियो कॉल उठाते ही मनीष घबरा गया क्योंकि महिला ने वीडियो कॉल पर महिला ने उसे एमआईजी थाने में होना बताया। उसने मनीष को कहा वह रेप का मामले की शिकायत करने आई और उसने आवेदन भी उसे वीडियो कॉल पर बताया।
महिला ने उसे थाने आने को बोला। मनीष ने उसे शहर से बाहर होने का बोला। काफी समझाने के बाद महिला मानी और अगले दिन मिलने की बात कहीं। अगले दिन मनीष ने उसे 2 लाख रुपए एक मुश्त दिए और मामला खत्म करने की बात कही।

शातिर महिला ने दर्ज करा दिया केस
शातिर महिला ने कुछ वक्त बाद एमआईजी थाने पहुंचकर मनीष के खिलाफ रेप का केस दर्ज करा दिया। मनीष ने बताया केस दर्ज होने के बाद उसे कोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई थी। मगर जमानत मिलने के बाद भी वह उसे धमकाती थी कि मामले में राजीनामा कर ले। मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ। 2021 में मनीष की शादी हो चुकी थी।
मार्च 2022 में कोर्ट में महिला ने कुछ लोगों ओर लोगों के नाम का आवेदन कोर्ट में दिया, जिसमें उसके साथ गैंगरेप होने की बात कही। मनीष ने बताया कि कोर्ट ने इस आवेदन को खारिज कर दिया।
थाने में गैंगरेप की शिकायत
अगस्त 2022 में शातिर महिला लसूड़िया थाने पहुंच गई। उसने उसके साथ गैंग रेप होने की शिकायत करते हुए मनीष के भाई मयूर, आकाश परिचित विनोद, सोनू, आशीष, अंकुर इन 6 लोगों के नाम बताए। शातिर महिला ने बताया 2018 में सांई सिटी के एक मकान में उसके साथ गैंगरेप की घटना हुई। कोल्ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर उसके साथ घटना को अंजाम दिया गया और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे लाखों रुपए वसूले गए।
मनीष की पत्नी के आते ही आ गया ट्विस्ट
इस मामले में उस वक्त नया ट्विस्ट आ गया जब पिछले महीने मनीष की पत्नी अपने परिवार के साथ लसूड़िया थाने पहुंच गई और शातिर महिला के खिलाफ आवेदन दिया। मामले में ट्विस्ट आते ही पुलिस की जांच और गहरी होने लगी। लसूड़िया पुलिस ने उस मकान की तस्दीक की तो पता चला कि ये मकान महेश नीमा का है। जिन लोगों के नाम महिला ने पुलिस को बताए थे, उनसे पुलिस ने अलग-अलग पूछताछ की। इसमें ये पता चला कि महिला का उनसे 2020 से विवाद चल रहा है और इसके पहले वह मनीष के खिलाफ केस दर्ज करा चुकी है।
राजीनामे के लिए पांच लाख की डिमांड
पूछताछ के दौरान जब मनीष की पत्नी थाने पहुंची तो महिला, उसके बेटी और महिला का पति राजीनामे के नाम पर रुपयों की डिमांड करने लगे। वे उससे पांच लाख रुपए मांगने लगे। पुलिस की जांच में जब शातिर महिला ही गलत साबित हुई तो पुलिस ने इस मामले में महिला और उसकी बेटी के खिलाफ कायमी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को ये भी पता चला कि महिला और उसकी बेटी अलग-अलग थानों में 8 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा रखी है।
थाने-कोर्ट के चक्कर लगा रहा मनीष
इस मामले में मनीष आए दिन कोर्ट और थाने के चक्कर लगा रहा है। मनीष ने बताया कि इस घटना के बाद से परिवार के लोग उसे अकेले कहीं बाहर भी नहीं जाने दे रहे है। मनीष ने बताया कि शातिर महिला उसे ब्लैकमेल करने के लिए कभी उसके घर पर तो कभी उसके ऑफिस तक आ जाया करती थी। अलग-अलग तरीके से वह उससे पैसे ऐंठा करती।
मनीष खुद नहीं जानता की वह अब तक महिला को कितने रुपए दे चुका है। मनीष ने ये जरुर बताया कि वह महिला को लाखों रुपए दे चुका है। मनीष ने यह भी बताया कि उसे एक व्यक्ति जो उसका मुंह बोला भाई था वह भी फोन कर धमकाता था। उसे और परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी भी उन्हें मिल चुकी थी।
मनीष ने बताया कि शातिर महिला और उसकी बेटी कई लोगों पर केस दर्ज करा चुके हैं। इसमें महिला के खुद के परिचित भी शामिल हैं। इधर, लसूडिया पुलिस भी इस पूरे मामले को लेकर गंभीर है। पुलिस ने अपील कि है महिला से पीड़ित कोई हो तो वे आगे आकर शिकायत करें।
Source link