2 हजार 601 हिताग्राही करेंगे गृह प्रवेश: सीहोर जिले में प्रधानमंत्री 22 अक्टूबर को करवाएंगे हितग्राहियों को आवास गृहों में प्रवेश

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Sehore
- In Sehore District, On October 22, The Prime Minister Will Get The Beneficiaries Admitted To The Housing Houses
सीहोर6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है प्रदेश के 4.50 लाख हितग्राहियों को दीपावली पर अपना घरौंदा मिल रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बन कर पूर्ण हुए आवासों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हितग्राहियों को प्रवेश करवाएंगे। इस कार्यक्रम से प्रधानमंत्री वर्चुअली जुड़ेंगे। मुख्य कार्यक्रम सतना स्थित बीटीआई मैदान में होगा। मुख्यमंत्री सतना में उपस्थित रहेंगे। प्रदेश के प्रत्येक ग्राम के लोग कार्यक्रम से जुड़ेंगे। ग्राम स्तर तक कार्यक्रम का प्रसारण देखने के लिए तैयारियां की जा रही हैं।
मुख्यमंत्री ने आज 22 अक्टूबर को हो रहे गृह प्रवेशम कार्यक्रम की तैयारियों की एक बैठक लेकर जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि एक अप्रैल 2016 से यह योजना प्रारंभ हुई है। भारत सरकार द्वारा मध्यप्रदेश को दिए गए 38.38 लाख आवास गृह बनाने के लक्ष्य के अंतर्गत 38 लाख आवास गृह स्वीकृत किए जा चुके हैं। प्रदेश में पूर्ण आवासों की संख्या 29 लाख है जो 76.4 प्रतिशत है। वित्त वर्ष 2022-23 में योजना पर 9039 करोड़ रुपए की राशि व्यय की जा चुकी है। सीहोर जिले के 2601 हितग्राही गृह प्रवेश करेंगेl
कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष में सीहोर विधायक सुदेश राय, आष्टा विधायक रघुनाथ मालवीय, जनपद अध्यक्ष श्रीमती नावडी बाई, राजकुमार गुप्ता, कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह, अपर कलेक्टर गुंचा सनोबर उपस्थित थे
Source link