2 साल की मासूम से दरिंदगी की खौफनाक दास्तां: बेटी की मुस्कान देखने के लिए पथराईं मां की आंखें

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • The Father Narrated The Tales; Seeing The Condition, She Runs Away, Craved One Of Her Smiles

इंदौर28 मिनट पहलेलेखक: संतोष शितोले

इंदौर में 12 अक्टूबर को अपनी दो साल की बच्ची से रेप की घटना के बाद माता-पिता के मन गुस्सा है। रुंधे गले से पिता एक ही बात कहते हैं कि हमारे साथ जो होना था हो गया। किसी की बच्ची के साथ ऐसा न हो। दुष्कर्मी को मौत की सजा होनी चाहिए ताकि फिर कोई ऐसा दुस्साहस न करें।

उस पिता का दर्द जिसकी दो साल की मासूम को दोस्त ही अगवा कर ले गया और रेप के बाद सड़क किनारे फेंक गया था…

अभी मेरी बच्ची अस्पताल में है। घटना के बाद से ही उसकी मां उसके पास है। बच्ची की हालत देखकर उसकी आंखें पथरा गई हैं। उसे ठीक होने में कितना समय लगेगा, अभी बताया नहीं जा सकता। उसकी हालत देखकर सिरहन सी दौड़ जाती है। मन में इतना गुस्सा है कि मैं बयां नहीं कर सकता। दिनभर मजदूरी कर थकने के बाद मासूम बच्ची की मुस्कान ही हमारे दिल को सुकून देती थी। उस दरिंदे ने मेरी बच्ची की मुस्कान छीन ली। हमारे घर की रौनक ही चली गई..। सोचा था दिवाली धूमधाम से मनाएंगे पर सोचा ना था, ये अस्पताल में यूं रोते-फफकते बीतने वाली है..।

वह मामूली सी ठीक हुई है। लेकिन हमारा मन स्थिर नहीं है। हमारी कोशिश यही है कि बच्ची पहले की तरह मुस्कुराने लगे। हम काम करते थे तो वह अकसर खिलौनों से खेलती थी। उसे खिलौने बहुत पसंद है। मैंने कल ही उसे खिलौना (किचन सेट) लाकर दिया है। उसकी मां जब भी खाना बनाती है, तो उसके साथ वो खुद भी वैसा ही करने लगती है। इसलिए मैंने उसे 200 रुपए का किचन सेट लाकर दिया है, ताकि वह अपना मन खेल में लगा ले। असहनीय दर्द के कारण उसकी मुस्कान अब पहली जैसी नहीं है।

अब चार स्लाइड्स में जानिए पूरी घटना पिता की जुबानी…

यह है पूरा मामला

12 अक्टूबर देर रात मजदूर दंपती गहरी नींद में सोए थे। आंख खुली तो दोनों के होश उड़ गए। मां के पास सो रही दो साल की बेटी गायब थी। बाद में खुलासा हुआ कि एक 50 वर्षीय परिचित ड्राइवर उसे अगवा कर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म कर रास्ते में छोड़ गया। बच्ची अभी एमवाय अस्पताल के आईसीयू में एडमिट है। उसका एक ऑपरेशन हो चुका है। आरोपी ट्रक ड्राइवर दीनू पीड़िता के घर के पास ट्रक पार्क करने आता था। इस दौरान बच्ची के पिता से जान-पहचान हुई। बीते एक महीने में न तो आरोपी इस क्षेत्र में दिखा और न वह यहां आया था। आरोपी ने बच्ची के पिता को बताया था कि उसकी पत्नी का निधन हो चुका है और उसकी एक नौ साल की बच्ची है, जो दादा-दादी के पास रहती है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button