2 बेटों की बुजुर्ग मां का दुख; VIDEO: कहा- 8 सालों से 1 टाइम की रोटी भी नहीं देते बेटे, घर के बाथरूम और टॉयलेट मैं भी जाने पर रोक

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Barwani
  • Said Son Does Not Even Give Bread For 1 Time For 8 Years, Ban On Going To The Bathroom And Toilet Of The House

बड़वानीएक घंटा पहले

बड़वानी के अंजड़ में एक बुजुर्ग महिला अपने बेटों के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंची। अंजड़ निवासी बुजुर्ग ने बताया कि उसके बेटे उसके साथ दुर्व्यवहार करते हैं। बुढ़ापे में एक और उन्हें खाने के लाले पड़े हैं। वहीं उनका आसरा भी उनके सर से छीन लिया गया है। वह केवल पेंशन जो 600 रु प्रतिमाह मिलती है, उसी के सहारे गुजर-बसर करती है। बुजुर्ग ने बताया की वह अपने पैतृक मकान में रहती थी। उसके बेटे हमेशा उसे अपने से अलग रखते थे। अब तो उन्होंने मेरा घर भी छीन लिया। इसलिए अब पुलिस से मैं न्याय की गुहार लगाने आई हूं।

1 रोटी तक नहीं देते बेटे

महिला ने बताया कि मुझे घर में बने बाथरूम और टॉयलेट में भी जाने नहीं देते। बाथरूम और शौचालय के लिए मुझे बाहर ही जाना पड़ता है। दूसरे घरों में बर्तन धुलकर और वृद्धा पेंशन योजना के पैसों से ही मैं 2 वक्त की रोटी खा पाती हूं। मेरे बच्चे मुझे 1 रोटी तक नहीं देते। 8 साल से उन्होंने मुझे अपने से अलग कर दिया है। उस समय अंजड़ पुलिस ने दोनों बेटों को समझाया और हर महीने कुछ रूपए देने का आश्वासन दिलाया। लेकिन उन्होंने आजतक मुझे 1 रुपए नहीं दिए।

मेरा घर भी तोड़ दिया

बुजुर्ग ने बताया कि बेटे ने मेरा घर तोड़ दिया और मुझे किराए के मकान में शिफ्ट करा दिया। उन्होंने मुझसे कहा था कि यहां रहो यहीं किराया और खाने की व्यवस्था करा देंगे। लेकिन कुछ महीने बाद उन्होंने न किराया दिया और न ही खाने के लिए रोटी-सब्जी की व्यवस्था की। उनकी वजह से मैं काफी परेशान हूं। मुझे पुलिस से न्याय चाहिए।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button