2 दिवसीय सामायिक स्वध्याय सम्मेलन: जैन बाल भजन गायिका अदिति कोठरी के गुरु भजनों से झूम उठे भक्त

[ad_1]
बालाघाट29 मिनट पहले
बालाघाट में जैन संत श्री शीताराज जी मासा के सानिध्य में 2 दिवसीय सामायिक स्वध्याय सम्मेलन के आयोजन में जैन भजनों की भक्ति संध्या संपन्न हुई। जिसमें इंदौर से प्रसिद्ध बाल जैन भजन गायिका अदिति कोठरी ने गुरु शीतल की तप साधना और महिमा पर लगातार 3 घंटे तक भजन का गायन किया।
भक्ति संध्या में बालाघाट के जैन भजन सम्राट कमलेश बाफना ने भी इस भजन संध्या में साथ देकर आयोजन में शमा बांध दी। इस आयोजन में भजनों से झूम उठे गुरु भक्ति के इस अनूठे आयोजन के लाभार्थी आयोजक परिवार गुरु भक्त कमलादेवी पुत्र सोहन वैद्य, उषादेवी पुत्र श्रेयांश वैद्य, परिवार के ओर से वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के सानिध्य में संपन्न हुआ।
आयोजन में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेस, कर्नाटक, तमिलनाडु तेलंगाना आदि राज्यों से भारी संख्या में भक्त जन पधारे थे। उल्लेखनीय है कि गुरु शीतल के सानिध्य में प्रति वर्ष सामायिक स्वाध्यय सम्मेलन आहूत किया जाता है
Source link