बैतूल में चोरियो का खुलासा: फिंगर प्रिंट से पकड़े गए, प्रोफेसर, कर्नल के घर को बनाया था निशाना

[ad_1]
बैतूल9 घंटे पहले
कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को लिंक रोड इलाके में रिटायर प्रोफेसर और कर्नल के घर हुई चोरियों का खुलासा किया। पकड़े गए दो चोरों ने यहां करीब दो लाख रुपए के सामान और नगदी पर हाथ साफ कर दिया था। फिंगर प्रिंट के आधार पर पकड़े गए चोर कई और चोरियों को अंजाम दे चुके है।
यहां लिंक रोड इलाके में एक ही रात में हुई दो चोरियों के बाद एस डी ओ पी श्रृष्टि भार्गव ने प्रभारी कोतवाली अपाला सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की थी। विवेचना के दौरान फिंगर प्रिंट प्रभारी आबिद अंसारी ने घटना स्थल पर अज्ञात आरोपियों के फिंगर प्रिंट लिये थे।। जो फिंगर प्रिंट करण पिता शांतिलाल झारबडे (25) नि. आमाडोह थाना साईखेडा के होना पाए गए। कोतवाली टीम ने संदिग्ध आरोपी करण पिता शांतिलाल झारबडे को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई।
जिसने बताया कि अपने साथी आदित्य पिता कैलाश चौकीकर (19) नि.सदर बैतूल के साथ दिपावली के दो दिन बाद दिनांक 26-27.10.22 की दर्मियान रात करीबन 2-3 बजे लिंक रोड पर सूने मकान पर ताला तोडकर चोरी की थी। आरोपी करण की निशानदेही पर आरोपी आदित्य पिता कैलाश चौकीकर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से करीबन 2 लाख रुपए का मश्रुका जब्त किया गया। उक्त आरोपियों के पूछताछ में आमला थाना क्षेत्र में भी चोरी करना स्वीकार किया गया हैं। आरोपियों से जिले की अन्य चोरीयों के बारे मे पूछताछ की जा रही हैं।
बेचने की फिराक में थे आरोपी
दोनों आरोपियों में आदित्य 11 कक्षा का छात्र है। उससे करण ने चोरी करने का गुर सिखाया था। वे पिंचिस पेचकस की मदद से सूने घरों की पहले रेकी करते थे। फिर रात में उन घरों को निशाना बनाते थे। प्रोफेसर और कर्नल के घर से बाहर होने का फायदा उठाते हुए दोनों ने घर में सेंध लगाई और घर में रखा कैमरा ,अंग्रेजी शराब नगदी पर हाथ साफ कर दिया था। वे सामान को बेचने के फिराक में थे लेकिन उसके पहले ही पकड़े गए।
Source link