18 वर्ष के युवाओं को राजीव गांधी ने दिया मत देने का अधिकार

0 राजीव गांधी जयंती पर युवा कांग्रेस ने कराया जिला स्तरीय फुटबाल मैच।
जांजगीर-चाम्पा, 20 अगस्त । 21 वीं सदी के भारत का सपना संजोये विश्व के सबसे कम उम्र के पूर्व प्रधानमंत्री
भारत रत्न स्व. राजीव गांधी ने पंचायतीराज को मजबूती प्रदान करने वाले और देष में संचार क्रांति के प्रमुख सूत्रधार करने वाले देष के सर्वमान्य नेता थे । उक्त बातें पंचायती राज संगठन के प्रदेश संयोजक दिनेश शर्मा ने जिला युवा कांग्रेस के तत्वावधान में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गांध जी की 79वीं जन्म जयंती पर आयोजित जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण के दौरान कही।
उन्होंने आगे कहा कि राजीव गांधी वास्तव में फादर ऑफ डिजीटल इंडिया थे और देष में कम्प्यूटर और मोबाइल को लेकर जो क्रांति आई है वह राजीव जी की ही देन है । उन्होंने खिलाड़ियों से अपील की कि राजीव जी के सपनों को साकार करने देष के हिंसा नफरत और डर के माहौल को हटाकर अहिंसा, प्रेम और आपसी भाईचारा मजबूत करने का संकल्प लेकर यहां से जायें । विधानसभा अध्यक्ष के जिला प्रतिनिधि गुलजार सिंह ने कहा कि संचार क्रांति को बढ़ावा देकर राजीव गांधी को शहर से लेकर गांव तक लोगों के हाथों में मोबाइल इंटरनेट देकर सुविधायुक्त बना दिया है । उन्होंने आगे
कहा कि राजीव गांधी देश की युवा शक्ति को विकास की मुख्य धारा में जोड़ने वाले पहले राजनेता थे । उन्होंने 18 वर्ष के युवाओं को मताधिकार दिया, तथा सत्ता के विकेन्द्रीकरण की दिशा में राजीव गांधी ने सार्थक पहल करते हुए श्री स्तरीय पंचायत राज की स्थापना की । कार्यक्रम को अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य रमेश पैगवार व जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष रफीक सिद्धिकी, मण्डी अध्यक्ष ब्यास कश्यप ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम में जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रिंस शर्मा ने अतिथियों के सम्मान में स्वागत भाषण दिया, संचालन जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष विवेक सिसोदिया ने एवं आभार प्रदर्शन वरिष्ठ इंका नेता देवेश सिंह ने किया। इस दौरान प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देश
पर जिला युवा कांग्रेस द्वारा हाई स्कूल मैदान में जिला स्तरीय फुटबाल मैच का आयोजन रखा गया ।
जिसमें जिले के 6 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला मड़वा पावर प्लांट विरुद्ध जांजगीर 11
के मध्य हुआ। रोमाचंक और संघर्षपूर्ण मुकाबले में जांजगीर की टीम 3-1 की निर्णायक बढ़त लेकर
विजेता रही। मैच के रेफ्री राहुल सिंह ये कामेंट्री अनिल राठौर ने किया। मैच उपरांत अतिथियों के करकमलों द्वारा विजेता टीम को 5100 रू. एवं शील्ड एवं उपविजेता टीम को 3100 रू. एवं शील्ड प्रदान किया गया। प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन के लिये कुणाल एवं निलेश को पुरस्कृत किया गया । विजेता टीम की ओर से कप्तान राहुल भवानी, सुमित यादव, विक्की कहरा, दुष्यंत चौबे, वासु राठौर, संजीव साहू, तेजस मानिकपुरी, चन्द्रमणी साहू ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। वहीं उपविजेता टीम की ओर कप्तान अभिषेक सिंह, दिलीप तिग्गा, नरेन्द्रराम, धनेश्वर भाखला, देवव्रत बनर्जी, विशाल महेन्द्र, हमेन्द्र पटेल, पीयुष ने भी अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में राजीव गांधी युवा मितान क्लब के राजेश राठौर, मयंक थवाईत, भोलू यादव, राजा सिद्धिकी का विशेष योगदान रहा । इस दौरान प्रमुख रूप से पूर्व पार्षद मुन्ना सिंह, एल्डरमेन कालू अग्रवाल, राजू शर्मा, परमेश्वर निर्मले, दिनेश महंत, रफीक खान, संतोष यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।