18 अक्टूबर को पुष्य नक्षत्र, 24 घंटे रहेगा मंगलपुष्य: मंगलपुष्य तीन दशक बाद त्रिकोण योग में मंगल पुष्य भूमि, भवन, संपत्ति, इंश्योरेंस, धातु, ग्रंथ, पुस्तक, बही के लिए शुभ

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Ujjain
- Mangal Pushya After Three Decades, Mangal Pushya In Trikona Yoga Is Auspicious For Land, Building, Property, Insurance, Metal, Book, Book.
उज्जैनएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

उज्जैन। पंचांग की गणना के अनुसार कार्तिंक मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर 18 अक्टूबर मंगलवार के दिन पुष्य नक्षत्र आ रहा है। मंगलवार के दिन पुष्य नक्षत्र होने से यह मंगल पुष्य कहलाएगा। हालांकि पुष्य नक्षत्र की विशेषता गुरु अथवा शनि या रवि के साथ विशेष मानी गई है, किंतु मंगल को भी सहयोगी दृष्टिकोण से देखा जाता है।
पं. अमर डिब्बेवाला ने बताया इस बार पुष्य नक्षत्र पूरे 24 घंटे रहेगा इस दौरान नयी वस्तुओं की खरीदी सहित स्वर्ण आभूषण देवी देवताओं की मूर्ति आदि की खरीदी की जा सकती है। पुष्य नक्षत्र मंगलवार को प्रात: 5:22 से बुधवार के दिन प्रात: 8 बजे तक रहेगा इस दृष्टि से मंगलवार दिन भर खरीदी का शुभ मुहूर्त रहेगा अर्थात इस दौरान निरंतर वस्तुओं की खरीदी की जा सकेगी। इसमें चौघडिय़ा देखने की आवश्यकता नहीं।
तीन दशक बाद त्रिकोण योग में मंगल पुष्य का संयोग
भारतीय ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार देखे तो पुष्य नक्षत्र का स्वामी बृहस्पति व उप-स्वामी शनि है। पुष्य नक्षत्र को 27 नक्षत्रों में राजा बताया गया है। ग्रह गोचर में तीन दशकों बाद संयोग बना जब गुरु स्वयं की राशि मीन तथा शनि स्वयं की राशि मकर में विद्यमान है। यह भी अपने आप में विशेष है इस योग की साक्षी में पुष्य नक्षत्र का अनुक्रम बन रहा है।
भूमि,भवन,धातु, इंश्योरेंस,ग्रंथ,पुस्तक,बही की खरीदी शुभ
नक्षत्र विशेष पर भूमि, भवन, संपत्ति, धार्मिक ग्रंथ पुस्तकें, बही तथा अन्य धातुओं जैसे रजत, तांबा, पीतल की खरीदी शुभ रहेगी। टर्म इन्वेस्टमेंट, इंश्योरेंस प्लान भी अनुकूल रहेगा। साथ ही बाधा निवारण यंत्र, वास्तु संतुलन यंत्र, श्री यंत्र, लक्ष्मी यंत्र, सहित नवग्रह यंत्र आदि इस दौरान लिए जा सकते हैं। यदि धातु में तांबा, रजत हो तो श्रेष्ठ अथवा स्फटिक के यंत्र की माला भी ली जा सकती है।
वाहन,आभूषण की खरीदी भी विशेष शुभ
मंगल पुष्य पर नया वाहन, नई दुकान, नये प्रतिष्ठान का उद्घाटन, आभूषणों की खरीदी जिसमें सोना, चांदी व आर्टिफिशियल ज्वेलरी, नए वस्त्र, नया प्लाट, नयी रजिस्ट्री यह सभी अनुकूल माने जाते हैं।
Source link