Chhattisgarh

CG NEWS : फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए 4 बच्चे, कोरबा के सरकारी अस्पताल में कराया गया भर्ती…

कोरबा,20 नवंबर I रिसदी के चार बच्चे फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए हैं. उन्हें कोरबा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि ये बच्चे पिता के साथ किराए के मकान में रहते हैं. रिसदा में रहकर पढ़ाई कर रहे थे. बच्चों ने सिगड़ी में खाना बनाया और स्कूल जाने से पहले सबने खाना खाया. इसके कुछ देर बाद अचानक चारों की तबीयत बिगड़ने लगी. दो लोगों को उल्टी हुई वहीं दो लोगों को चक्कर आने लगे.

बच्चों ने किसी तरह अपने पिता को फोन लगाया. बाद में मौके पर पहुंची एंबुलेंस के जरिए बच्चों को अस्पताल भिजवाआ गया. फिलहाल मेडिकल कॉलेज में इनका इलाज चल रहा है. बच्चें फिलहाल स्वस्थ हैं. डॉक्टरों का मानना है कि अलग-अलग कारणों से कई मौकों पर सब्जी और अन्य चीजों का उपयोग करने के बाद लोग फूड पॉइजनिगं जैसी घटनाओं का शिकार हो जाते हैं. लोगों को सलाह दी जा रही है कि खासतौर पर ठंडी के सीजन में सब्जियों का उपयोग करने से पहले उन्हें बेहतर तरीके से छाटने के साथ उबाल लें. ऐसा करने से नुकसान की गुंजाइश नहीं रहेगी.

Related Articles

Back to top button