17 साल की खुशी और एकता: असित कुमार मोदी और सोनी सब का ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ भारत का पसंदीदा पारिवारिक शो बना हुआ है

मुंबई, 29 जुलाई 2025। भारतीय टेलीविजन का सबसे लंबे समय तक चलने वाला और सोनी सब का सबसे प्रिय पारिवारिक मनोरंजन शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक असाधारण उपलब्धि का जश्न मना रहा है—17 वर्ष और 4,460 से अधिक एपिसोड्स—हंसी, एकता और आशा फैलाते हुए। नील फिल्म प्रोडक्शन्स के बैनर तले असित कुमार मोदी द्वारा परिकल्पित और निर्मित यह शो 2008 में लॉन्च हुआ था और तब से यह पीढ़ियों के बीच एक जाना-पहचाना नाम बन गया है।

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की निरंतर सफलता इसके शानदार कलाकारों, समर्पित टीम, प्रतिभाशाली लेखकों और दूरदर्शी प्रोडक्शन टीम के सामूहिक प्रयासों का प्रमाण है। पर्दे पर और पर्दे के पीछे, हर विभाग ने गोकुलधाम सोसाइटी को भारतीय घरों का अभिन्न हिस्सा बनाने में योगदान दिया है।
गोकुलधाम सोसाइटी की पृष्ठभूमि में स्थापित यह शो भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों में रचा-बसा है, जो रोजमर्रा के जीवन की झलकियों को हल्के-फुल्के हास्य, सामुदायिक भावना और सार्थक कहानी कहने के अंदाज में प्रस्तुत करता है, जो सोनी सब की पहचान बन चुका है। इसकी लंबी आयु की असली ताकत इसके चरित्र हैं—जो दर्शकों के साथ-साथ विकसित हुए हैं और भारतीय परिवारों का हिस्सा बन चुके हैं।
चाहे वह किसी हल्की-फुल्की गलतफहमी की बात हो या ऑनलाइन धोखाधड़ी जैसे सामाजिक मुद्दों की, यह शो हमेशा अपनी सादगी और आशावाद के अंदाज में कहानी कहता है। टप्पू सेना की मासूमियत से लेकर गोकुलधाम के रंग-बिरंगे किरदारों—जेठालाल, भिड़े, पोपटलाल, बबिता, डॉ. हाथी, सोढ़ी, तारक मेहता और अन्य—की विशेषताओं तक, हर एक ने इस शो की कहानी में अहम भूमिका निभाई है।
सोनी सब के बिजनेस हेड अजय भालवनकर कहते हैंः
“सोनी सब पर हम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के 17 वर्षों का जश्न मनाते हुए बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं—एक ऐसा शो जो समय की कसौटी पर खरा उतरा है और पूरे देश में करोड़ों चेहरों पर मुस्कान लाता रहा है। यह उपलब्धि किसी साधारण बात का प्रतीक नहीं है, बल्कि शो की कहानी, इसके प्यारे पात्रों और इसके मूल्यों की गवाही है। हम असित कुमार मोदी और पूरी टीम के आभारी हैं, जिन्होंने साल-दर-साल शो में अपना दिल लगाया है। जहां बाकी शोज ड्रामे से भरे हैं, वहीं ‘तारक मेहता’ आज भी उम्मीद, हंसी और सकारात्मकता की मिसाल है—जो दर्शकों को साल दर साल जोड़े रखती है।”
नील फिल्म प्रोडक्शंस प्रा.लि. के संस्थापक असित कुमार मोदी ने कहाः
“सत्रह साल पहले हमने एक ऐसा शो बनाने का सपना देखा था, जो लोगों को मुस्कराने पर मजबूर करे, परिवारों को एक साथ लाए, और भारत की असली आत्मा को दर्शाए। आज ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सिर्फ एक शो नहीं, बल्कि एक भावना बन चुका है। गोकुलधाम सोसाइटी लोगों के जीवन का हिस्सा बन गई है और यही जुड़ाव हमें हर दिन प्रेरित करता है। हम अपने दर्शकों, कलाकारों, टीम, लेखकों और सोनी सब के हमारे स्थायी सहयोगियों के प्रति बेहद आभारी हैं, जिन्होंने इस यात्रा में हमारा साथ दिया। यह उपलब्धि हर उस दर्शक की है, जिसने इस शो और इसके पात्रों को अपनाया।”
इस खास अवसर पर, असित कुमार मोदी, सोनी सब के बिजनेस हेड अजय भालवणकर, और मुख्य कलाकार जैसे दिलीप जोशी (जेठालाल), अमित भट्ट (चंपकलाल), श्याम पाठक (पोपटलाल), मंदार चांदवडकर (भिड़े), सोनालिका जोशी (माधवी), तनुज महाशब्दे (अय्यर), मुनमुन दत्ता (बबिता) और अन्य सभी कलाकारों ने साथ मिलकर एक भावुक समारोह आयोजित किया और इस शो की असाधारण यात्रा को याद किया, जिसने देशभर में लाखों चेहरों पर मुस्कान बिखेरी है।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा आज भी समय से परे कहानी कहने, टीम भावना और सांस्कृतिक जुड़ाव की मिसाल बना हुआ है—हर एपिसोड के साथ।
17 साल पूरे… और काफिला बढ़ता ही जा रहा है!
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ हर सोमवार से शनिवार, रात 8:30 बजे सिर्फ सोनी सब पर