16 से कूनो अभयारण्य में घूम सकेंगे पर्यटक: चीतों को देखने पर रहेगी रोक, अभी दो गेटों से मिलेगा प्रवेश; टिकटोली का गेट रहेगा बंद

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sheopur
  • There Will Be A Ban On Seeing Cheetahs, Now Entry Will Be Available Through Two Gates; Tiktoli Gate Will Remain Closed

श्योपुर6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

देश के चीतों के इकलौते घर राष्ट्रीय कूनो पालपुर अभयारण्य की सैर करने का मन बना कर बैठे पर्यटक कल 16 अक्टूबर से कूनो में घूम सकेंगे। राष्ट्रीय कूनो पालपुर अभयारण्य प्रबंधन द्वारा 16 अक्टूबर से पर्यटकों की आवाजाही के लिए कूनो के तीन में से दो गेट खोले जा रहे हैं।

पर्यटक रविवार से विजयपुर इलाके के अगरा और पोहरी की तरफ पीपलबाडी के गेट से कूनों में जा सकेंगे। टिकटोली का गेट बंद रहेगा। कूनो जाने वाले पर्यटक फिलहाल चीतों को नहीं देख सकेंगे। इसके अलावा पर्यटक कूनो में मौजूद हिरण, सांभर, नीलगाय, बारह सिंगा, भालू, तेंदुआ, हायना, जंगली सूअर सहित अन्य तमाम वन्यजीवों को देख सकेंगे। नामीबिया से लाए गए चीतों का क्वारंटाइन समय कल 16 अक्टूबर को पूरा हो रहा है, लेकिन टास्क फोर्स के अधिकारियों की बैठक नहीं हो पाने की वजह से चीतों को फिलहाल बड़े-बड़े में शिफ्ट नहीं किया जाएगा। न चीतों के बाड़ों के आस पास पर्यटकों को जाने दिया जाएगा।

17 से 18 को हो सकती है टास्क फोर्स की बैठक

कूनो में घूमने जाने वाले पर्यटक नदी के उस पार तक ही जा सकेंगे। आगे के रास्ते फिलहाल बंद है। चीते पूरी तरह से स्वस्थ हैं और कूनों के वातावरण में खुद को ढाल रहे हैं। उनकी गतिविधियां बता रही हैं कि, उन्हें शिकार करने का भी बेसब्री से इंतजार है। टास्क फोर्स के अधिकारी बैठक लेकर तय करेंगे कि कितने चीतों को बड़े बाडे में शिफ्ट किया जाना है और कितनों को फिल्हाल क्वारंटाइन वाले बारे में ही रखा जाना है। संभावना जताई जा रही है कि आगामी 17 से 18 अक्टूबर के बीच टास्क फोर्स की बैठक आयोजित होगी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button